वाराणसी थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा दुष्कर्म के मुकदमें का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


वाराणसी थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा दुष्कर्म के मुकदमें का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक थाना भेलूपुर के नेतृत्व में को थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-0375/2023 धारा-65(1)/351 (2) भा0न्या0स0 2023 व धारा 3/4 (2) पाक्सो एक्ट थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त सचिन चौरसिया पुत्र राजेश चौरसिया निवासी ग्राम गोपालपुर थाना लोहता जनपद वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष को दिनांक 27/09/2025 लहरतारा से कैट की तरफ आने वाले पुल से गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
संबंधित अभियोग- मु0अ0सं0-0375/2023 धारा- 65 (1)/351 (2) भा0 न्या0स0 2023 व धारा 3/4 (2) पाक्सो एक्ट थाना भेलूपुर ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- सचिन चौरसिया पुत्र राजेश चौरसिया निवासी ग्राम गोपालपुर थाना लोहता जनपद वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष ।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक- 27/09/2025 को, स्थान- लहरतारा से कैट की तरफ आने वाले पुल से।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
2. व० उ0नि0 घनश्याम मिश्रा, थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
3. उ0नि0 लवकुश यादव, थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
4. का0 चन्द्रशेखर कुशवाहा थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी