वाराणसी थाना चौक पुलिस द्वारा चोरी करने वाला 1 अभियुक्त चोरी के 2 मोबाइल व 3540/- रुपये नगद के साथ गिरफ्तार
वाराणसी थाना चौक पुलिस द्वारा चोरी करने वाला 1 अभियुक्त चोरी के 2 मोबाइल व 3540/- रुपये नगद के साथ गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं कानून एवं व्यवस्था व अपर पुलिस आयुक्त, अपराध द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व प्रभारी निरीक्षक थाना चौक के कुशल नेतृत्व में थाना चौक पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.01.2026 को मु0अ0सं0-02/2026 धारा-303(2) बीएनएस थाना चौक कमि० वाराणसी से सम्बन्धित 01 अभियुक्त शुभम मेहरोत्रा पुत्र स्व लोकेश मेहरोत्रा निवासी वर्तमान पता डी 66/47 मौलवीबाग थाना सिगरा जनपद वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष को चोरी के 02 मोबाइल व 3540/- रुपये नगद के साथ स्थान मणिकर्णिका कुण्ड के ऊपर पेड़ के पास थाना चौक से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना विवरणः दिनांक 04.01.2026 को आवेदक के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था कि आवेदक अपने परिवार के साथ देहरादून उत्तराखण्ड से दिनांक 31.12.2025 को वाराणसी आया था दिनांक 01.01.2026 को शुभम नाम के व्यक्ति के द्वारा श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर गेट नं0 4 के पास लाकर में दो मोबाइल व 10,000/- रुपये रखवा दिया था दर्शन करने जाते समय शुभम नाम का व्यक्ति वापस आकर लाकर से आवेदक का सामान चोरी कर लिया था। आवेदक के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना चौक पर मु0अ0सं0-02/2026 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 पुष्कर दूबे को आवंटित की गयी तथा चोरी गये सामान की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम गठित किया। मुखबिर खास, सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अभियुक्त शुभम मेहरोत्रा पुत्र स्व लोकेश मेहरोत्रा निवासी वर्तमान पता डी 66/47 मौलवीबाग थाना सिगरा जनपद वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष को दिनांक 05.01.2026 स्थान मणिकर्णिका कुण्ड के ऊपर पेड़ के पास थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के पास से 02 मोबाइल (01 सैमसंग व 01 रेडमी मोबाइल) व 3540/- रुपये नगद बरामद किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थानः दिनांक 05.01.2026 को, स्थान- मणिकर्णिका कुण्ड के ऊपर पेड़ के पास थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।
बरामदगी का विवरणः-कुल 02 मोबाइल (01 सैमसंग व 01 रेडमी मोबाइल फोन) व 3540/- रुपये नगद।
नाम व पता अभियुक्तः- शुभम मेहरोत्रा पुत्र स्व लोकेश मेहरोत्रा निवासी वर्तमान पता डी 66/47 मौलवीबाग थाना सिगरा जनपद वाराणसी स्थायी पता बी902, अभिनव हाइट्स डिन्डौली, सूरत, गुजरात उम्र करीब 28 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0-02/2026 धारा- 303(2), 317 (2) बीएनएस थाना चौक कमि० वाराणसी।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण -
01. प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।
02. उ0नि0 पुष्कर दूबे चौकी प्रभारी केवीएम थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।
03. उ0नि0 अभिषेक कुमार त्रिपाठी थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।
04. का0 मुरारी जी यादव सिंह थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।
05. का0 विजय कुमार थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
वाराणसी थाना चितईपुर पुलिस द्वारा जुआ खेलने वाले 4 अभियुक्तगण गिरफ्तार ताश के 52 पत्ते व र 2610/- बरामद
वाराणसी थाना जैतपुरा चौकी प्रभारी चौकाघाट प्रशान्त शिवहरे द्वारा जुआ खेलने वाले 5 अभियुक्तगण ताश के 52 पत्ते व जुए में प्रयुक्त 11390/- रूपये के साथ गिरफ्तार
