•   Thursday, 08 Jan, 2026
Varanasi Police Station Jaitpura Outpost Incharge Chaukaghat Prashant Shivhare arrested 5 accused pl

वाराणसी थाना जैतपुरा चौकी प्रभारी चौकाघाट प्रशान्त शिवहरे द्वारा जुआ खेलने वाले 5 अभियुक्तगण ताश के 52 पत्ते व जुए में प्रयुक्त 11390/- रूपये के साथ गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना जैतपुरा चौकी प्रभारी चौकाघाट प्रशान्त शिवहरे द्वारा जुआ खेलने वाले 5 अभियुक्तगण ताश के 52 पत्ते व जुए में प्रयुक्त 11390/- रूपये के साथ गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व थानाध्यक्ष जैतपुरा के नेतृत्व में थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जुआ खेलने वाले 05 अभियुक्तगण को जुए में प्रयुक्त 11,390/- रुपये के साथ बिछुआँनाथ अखाडा के नीचे से दिनांक 06/01/2026 को नियमानुसार गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लिया गया। 
उक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना जैतपुरा में मु0अ0सं0 004/2026 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण- दिनांक 06/01/2025 को थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा नववर्ष व आगामी त्यौहार के दृष्टिगत क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में मामूर थे की मुखबिर से सूचना मिली की बिछुआँनाथ अखाडा के नीचे कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों से रुपयों की हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर थाना जैतपुरा की पुलिस टीम मौके पर पहुँच कर जुआ खेलने वाले 05 नफर अभियुक्तगण को जुए में प्रयुक्त 11,390/- रुपये व 52 ताश के पत्ते की एक गड्‌डी के साथ बिछुआँनाथ अखाडा के नीचे से दिनांक 06/01//2026 को में नियमानुसार गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लिया गया। उक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना जैतपुरा में मु0अ0सं0- 04/2026 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्तगण का विवरण-

1. आजाद चौहान पुत्र स्व० भोलानाथ चौहान निवासी एस 11/93 चौकाघाट लकडीमंडी थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी उम्र 32 वर्ष।

2. पवन गौंड पुत्र छोटेलाल गौंड निवासी ढेलवरिया थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी उम्र 21 वर्ष ।

3. लकी सिंह पुत्र सतीश सिंह निवासी कोरौता थाना लोहता जनपद वाराणसी उम्र 24 वर्ष ।

4. जुगनु सोनी पुत्र स्व० बडेलाल सोनी निवासी पडाँव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 38 वर्ष।

5. श्रीकान्त मिश्रा पुत्र स्व० मुनीश चन्द्र मिश्रा निवासी हुकुलगंज बघवानाला थाना लालपुर पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी उम्र 34 वर्ष ।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- दिनांक- 06/01/2026 को, स्थान- बिछुआँनाथ अखाडा के नीचे थाना जैतपुरा वाराणसी से।

बरामदगी का विवरण- खुले 52 पत्ते की 01 गड्डी (जुआ में प्रयुक्त) व माल फड़ से बरामद कुल 11,390/-रुपये।

सम्बन्धित पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0- 04/2026 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. उ0नि0 उपेन्द्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 प्रशान्त शिवहरे, चौकी प्रभारी चौकाघाट, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी।

3. उ0नि0 कपिल देव यादव, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी।

4. हे0का0 कुलदीप सिंह, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी।

5. हे0का0 देवेन्द्र पासवान, फैण्टम 26 थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी।

6. का0 अमित मिश्रा, फैण्टम 26 थाना जैतपुरा, कमिश्ररेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल 
पुलिस उपायुक्त, 
जोन-काशी, कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- अजीत सेठ..वाराणसी
Comment As:

Comment (0)