वाराणसी थाना रोहनियां पुलिस टीम द्वारा प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा बेंचने वाला 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार, कुल 13.700 कि0ग्रा0 प्रतिबन्धित चाईनीज मांझा बरामद
वाराणसी थाना रोहनियां पुलिस टीम द्वारा प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा बेंचने वाला 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार, कुल 13.700 कि0ग्रा0 प्रतिबन्धित चाईनीज मांझा बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध/अपराधियों की रोकथाम व वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनियां के नेतृत्व में थाना रोहनियां पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध तरीके से अपनी दुकान में प्रतिबंधित चाइनीज मंझा रखकर बेंच रहे अभियुक्त प्रदीप केसरी पुत्र स्व० कैलाश केसरी निवासी वार्ड नं0 06 गंगापुर बाजार थाना रोहनियां कमि० वाराणसी को आज दिनांक 05.01.2026 को समय करीब 15.40 बजे गंगापुर बाजार चौमुहानी के पास थाना रोहनियां वाराणसी से कुल 13.700 कि0ग्रा0 प्रतिबन्धित चाईनीज मांझा के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ़्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रोहनियां पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-003/2026 धारा 293, 125, 223 बी0एन0एस0 व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
प्रदीप केसरी पुत्र स्व० कैलाश केसरी निवासी वार्ड नं0 06 गंगापुर बाजार थाना रोहनियां कमि० वाराणसी उम्र करीब 32 वर्ष ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
गंगापुर बाजार चौमुहानी के पास थाना रोहनियां वाराणसी से, दिनांक- 05.01.2026 को समय करीब 15.40 बजे।
बरामदगी का विवरण-
कुल 13.700 कि0ग्रा0 प्रतिबन्धित चाईनीज मांझा बरामद।
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 003/2026 धारा 293, 125, 223 बीएनएस व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 थाना रोहनियां कमि० वाराणसी।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह थाना रोहनियां कमि० वाराणसी।
2. उ0नि0 पवन कुमार थाना रोहनियां कमि० वाराणसी।
3. उ0नि0 अनुज सिंह थाना रोहनियां कमि० वाराणसी।
4. हे0का0 अरविन्द कुमार थाना रोहनियां कमि० वाराणसी ।
5. का0 संतोष कुमार थाना रोहनियां कमि० वाराणसी।
6. का0 नागेन्द्र गुप्ता थाना रोहनियां कमि० वाराणसी।
रिपोर्ट- प्रदीप पाठक..वाराणसी
वाराणसी थाना चितईपुर पुलिस द्वारा जुआ खेलने वाले 4 अभियुक्तगण गिरफ्तार ताश के 52 पत्ते व र 2610/- बरामद
वाराणसी थाना जैतपुरा चौकी प्रभारी चौकाघाट प्रशान्त शिवहरे द्वारा जुआ खेलने वाले 5 अभियुक्तगण ताश के 52 पत्ते व जुए में प्रयुक्त 11390/- रूपये के साथ गिरफ्तार
