•   Friday, 09 Jan, 2026
Varanasi Sigra police arrested one wanted accused of attempted murder.

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास कारित करने वाला 1 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास कारित करने वाला 1 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-0487/2025 धारा 109 (1) बी०एन०एस० थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त राजीव बिन्द पुत्र बनारसी बिन्द, निवासी सी- 33/94 ए चन्दुआ छित्तूपुर उम्र करीब 35 वर्ष को NER पार्किंग ग्राउंड के पास थाना सिगरा क्षेत्र से दिनांक 07/01/2026 को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

विवरण पूछताछ - गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से नाम व पता पूछने पर अपना नाम राजीव बिन्द पुत्र बनारसी बिन्द,

निवासी सी- 33/94 ए चन्दुआ छित्तूपुर, थाना सिगरा, कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 35 वर्ष बताया तथा पकड़े गये व्यक्ति से भागने का कारण पूछा गया तो बता रहा है कि वर्ष 2003 से 2007 तक बतौर किरायेदार मेरे मकान में पीड़िता अपने परिवार के साथ रहती थी पीड़िता की लड़की से मेरी बातचीत होती थी इस बात को लेकर पीड़िता व उसके भाई को बुरा लगता था लेकिन मेरी बराबर बातचीत फोन से होती रहती थी दिनांक 22/12/2025 को मुझे पता चला कि लड़की अपनी माँ के घर निराला नगर आयी है तो मैं उससे मिलने गया तो उसकी माँ व उसके भाई ने मुझे देखकर नाराज हो ऊठे और मुझे डाटने लगे कि तुम यहाँ क्यों आये हो इसी बात से मैं उत्तेजित होकर अपने पास रखे चाकू से पीड़िता को मारा जब बचाने उसका भाई आया तो उसे भी मारा कई लोग मौके पर आये गये। बीच बचाव किये फिर मैं वहाँ से भाग गया था। लेकिन आज आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व उम्र- राजीव बिन्द पुत्र बनारसी बिन्द, निवासी सी- 33/94 ए चन्दुआ छित्तूपुर, थाना सिगरा, वाराणसी उम्र 35 वर्ष ।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक 07/01/2026 को, स्थान- NER पार्किंग ग्राउंड के पास थाना सिगरा क्षेत्र से

सम्बंधित अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0-0487/2025 धारा 109 (1) बी0एन0एस0 थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. संजय कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 पंकज कुमार पाण्डेय चौ०प्र० नगर निगम थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

3. कां0 पंकज यादव थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

4. कां0 जयप्रकाश थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)