वाराणसी वथाना सिगरा पुलिस द्वारा कुल 25.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 अभियुक्तगण गिरफ्तार
वाराणसी वथाना सिगरा पुलिस द्वारा कुल 25.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 अभियुक्तगण गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक सिगरा के नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-0445/2025, धारा- 60 आबकारी अधिनियम थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. राजेश बिन्द पुत्र विजय बिन्द निवासी म0नं0 268 टेश लाल वर्मा नगर रुकनपुरा पटना बिहार उम्र करीब 38 वर्ष, 2. सखीचन्द्र पुत्र धनेश्वर बिन्द निवासी म0नं0 268 टेश लाल वर्मा नगर रुकनपुरा पटना बिहार उम्र करीब 40 वर्ष को होटल सिटी ग्रैण्ड परेड कोठी कैन्ट थाना सिगरा वाराणसी से दिनांक 12/11/2025 को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरणः-
दिनांक 12.11.2025 को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति होटल सिटी ग्रैण्ड परेड कोठी कैंट के सामने एक प्लास्टिक का झोला व रंग सफेद की व हरे रंग के कपड़ा के बैग में शराब लिया है। उक्त सूचना पर विश्वास कर के पुलिस वाले मय मुखबिर के कर्मचारीगण को साथ बतायी हुई जगह पर पहुँचे तभी मुखबिर खास ने दूर से ही बताया कि वह व्यक्ति जो कंबल ओढ़ा हुआ है वह कपड़ा का झोले में शराब लिया हुआ है मुखबिर द्वारा बताये गये व्यक्ति को घेर घार कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियो से बारी बारी से पूछा गया तो कंबल ओढ़े हुए व्यक्ति ने अपना नाम राजेश बिन्द पुत्र विजय बिन्द निवासी म0नं0 268 टेश लाल वर्मा नगर रुकनपुरा पटना बिहार उम्र करीब 38 वर्ष बताया तथा दूसरे ने अपना नाम सखीचन्द्र पुत्र धनेश्वर बिन्द निवासी म0नं0 268 टेश लाल वर्मा नगर रुकनपुरा पटना बिहार उम्र करीब 40 वर्ष बताया। दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर बता रहे है कि हम लोगो के पास अंग्रेजी शराब है जिसको हम लोग बिहार ले जाकर महंगे दामों में बेचते हैं पकड़े जाने की डर से आप लोगों को देखकर नजरे चुराकर भागना चाहा कि लेकिन आप लोगो ने पकड़ लिया। जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा पर मुकदमा दर्ज कराया है।
विवरण पूछतांछ - गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से नाम व पता पूछने पर सामूहिक व अलग- अलग अपना-अपना नाम व पता बताते हुए भागने का कारण पूछा गया तो बता रहा है कि हम लोगो के पास अंग्रेजी शराब है जिसको हम लोग बिहार ले जाकर महंगे दामों में बेचते हैं पकड़े जाने की डर से आप लोगों को देखकर नजरे चुराकर भागना चाहा कि लेकिन आप लोगो ने पकड़ लिया हम लोगों से गलती हो गई, हमें माफ कर दीजिए।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व उम्र-
1. राजेश बिन्द पुत्र विजय बिन्द निवासी म0नं0 268 टेश लाल वर्मा नगर रुकनपुरा पटना बिहार उम्र करीब 38 वर्ष ।
2. सखीचन्द्र पुत्र धनेश्वर बिन्द निवासी म0नं0 268 टेश लाल वर्मा नगर रुकनपुरा पटना बिहार उम्र करीब 40 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
1. 140 अदद अंग्रेजी शराब आफ्टर डार्क मात्रा 180 ml कुल 25.2 लीटर।
2. 350/-रू0 नगद (जामा तलाशी)।
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. संजय कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 कुमार गौरव सिंह चौकी प्रभारी रोडवेज थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
3. म0उ0नि0 कुसुम जायसवाल थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
4. हे0का0 जितेन्द्र सिंह थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
5. हे0का0 अनन्त सिंह, थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
6. हे0का0 प्रेम कुमार द्विवेदी थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
7. का0 मृत्युन्जय सिंह थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्ररेट वाराणसी ।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के निर्देशन में हाइवे पर अवैध रूप से खड़े वाहनों को देख चढ़ा पारा, विशेष चेकिंग अभियान के तहत वाहनों की गई सीज की कार्यवाही
