•   Friday, 04 Apr, 2025
Banarasi saree made of pine apple thread and natural colours fascinated the Governor

पाइन एप्पल के धागे व प्राकृतिक रंगों से बनी बनारसी साड़ी ने किया राज्यपाल को मोहित

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पाइन एप्पल के धागे व प्राकृतिक रंगों से बनी बनारसी साड़ी ने किया राज्यपाल को मोहित

रामनगरःपाइन एप्पल व प्राकृतिक रंगों से बनी बनारसी साड़ी की खूबसूरती ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मोहित किया।साड़ी की बनावट व डिजाइन की बखूबी जानने को राज्यपाल बार बार जानकारी लेती रही।उक्त साड़ी की खासियत जान काफी प्रसन्न दिखी।राज्यपाल रविवार को नगर के गोलाघाट स्थित अंगिका हथकरघा विकास उद्योग सहकारी समिति का अवलोकन करने पहुंची थी।इस दौरान उन्होंने यहां काम कर रहे बुनकरों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना और उनको प्रोत्साहित किया।अमरेश प्रसाद कुशवाहा (चेयरमैन यूपिका उ.प्र.सरकारी उपक्रम)की इंजीनियर बेटी अंगिका कुशवाहा द्वारा राज्यपाल को पाइन एप्पल के धागे से निर्मित एवं प्राकृतिक रंगों द्वारा बनाई गई बनारसी साड़ियां को दिखाया गया।वहीं दूसरी ओर इंजीनियर अक्षय कुशवाहा अध्यक्ष अंगिका हथकरघा विकास उद्योग सहकारी समिति ने रंगकाट नेचुरल कलर से निर्मित साड़ियों के बारे में राज्यपाल को विस्तार से बताया।इस मौके पर अवधेश मौर्या, विरेंद्र मौर्या, सत्यनारायण मौर्या, राहुल देव सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)