•   Sunday, 24 Nov, 2024
Fortnightly seminar of Kashi Kavya Ganga Literary Forum

काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच की पाक्षिक गोष्ठी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच की पाक्षिक गोष्ठी
----------------------------------------------
आज दिनांक 04.06.23 दिन रविवार को काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच वाराणसी की पाक्षिक गोष्ठी के क्रम में 86 वीं गोष्ठी संस्था के कार्यालय श्रीवास्तव म्यूचुअल फंड यादव कटरा सनबीम स्कूल लहरतारा तिराहे के पास चंदुआ छित्तूपुर में आयोजित की गई । इस गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि श्री महेंद्र अलंकार ने की। मुख्य अतिथि श्री गिरीश पाण्डेय जी रहे। संचालन श्री सिद्धनाथ शर्मा जी ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के अध्यक्ष श्री भुलक्कड़ बनारसी ने सभी उपस्थित कवियों व शायरों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
      उपस्थित कवियों और शायरों मे, श्री गिरीश पाण्डेय जी , हास्य व्यंग्य कवि भुलक्कड़ बनारसी जी ,मुनीन्द्र कुमार पाण्डेय मुन्ना,शायर नाशाद बनारसी,श्री सिद्धनाथ शर्मा जी,श्री जयप्रकाश मिश्र धानापुरी, श्री गोपाल केशरी जी, श्री जितेंद्र श्रीवास्तव "टोपी", श्री फुर्तीला बनारसी, डा. छोटे लाल मनमीत,नाथ सोनांचली जी,आशिक बनारसी जी, खलील राही जी, वाहिद इकबाल लोहतवी,तनवीर लोहतवी, परमहंस तिवारी परम, सिताराम अन्जान,विमल विहारी,वासिफ बनारसी, दामन लोहतवी व किशन यादव इत्यादि रहे।

आज रविवार के प्रथम गोष्ठी में शहर के जाने माने गज़लकार श्री महेंद्र अलंकार जी को अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया! 

 कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्रचार मंत्री श्री जयप्रकाश मिश्र धानापुरी जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया! अंत में रेलवे दुर्घटना में मृत आत्माओं की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)