•   Friday, 04 Apr, 2025
In Jhansi a video of policemen doing a disco dance on a gun in the police station premises is going

झांसी में सोशल मीडिया पर थाने परिसर में पुलिसकर्मियों द्वारा तमंचे पे डिस्को डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

झाँसी के थाने में हुआ तमंचे पे डिस्को का वीडियो वायरल

झांसी में सोशल मीडिया पर थाने परिसर में पुलिसकर्मियों द्वारा तमंचे पे डिस्को डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है

जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ-साथ सादा कपड़ों में भी कुछ लोग डीजे पर तमंचे पर डिस्को गाने पर डांस कर रहे हैं

इतना ही तमंचे पर फायरिंग भी हुई। यह वीडियों झांसी जिले के सदर बाजार थाना परिसर का बताया जा रहा है। 

अब सवाल यह है कि थाना परिसर में जब कानून के रखवाले ही इस प्रकार नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है तो वह आम व्यक्त्यिों को किस प्रकार रोक पायेगे

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि थाने परिसर में डीजे लगा है।

डीजे पर गाने भी बज रहे हैं। साथ ही खाकी वर्दी और और सादा ड्रेस पहने हुए कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं। 

इनमें कई नशे की हालत में नजर आ रहे है तो कई कार्यक्रम के दौरान मदहोश नजर आ रहे हैं।

सभी लोग तमंचे पर डिस्को गाने पर डांस कर रहे हैं। 

इसी दौरान एक व्यक्ति ने तमंचा भी निकालकर फायरिंग कर दी।

रिपोर्ट-विजय त्रिवेदी..झांसी
Comment As:

Comment (0)