•   Friday, 04 Apr, 2025
Monsoon will not continue in UP for now

यूपी में अभी मॉनसून की आमद नहीं जारी रहेगी भीषण तपन 9 जून से इन जिलों में हो सकती है हल्की बारिश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

यूपी में अभी मॉनसून की आमद नहीं जारी रहेगी भीषण तपन9 जून से इन जिलों में हो सकती है हल्की बारिश

लखनऊ:-उत्तर प्रदेश पिछले दो दिनों से देश का सबसे गर्म प्रदेश बना हुआ है।भीषण गर्मी अपना सितम ढा रही है।मंगलवार को भी बांदा देश का सबसे गर्म जिला रहा। बांदा का दिन का अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।मौसम विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार फिलहाल इसमें कोई बदलाव नहीं होगा और तपन जारी रहेगी,लेकिन प्रदेश के कुछ हिस्सों के लिए राहत वाली खबर है। 9 जून से पूर्वी और तराई प्रदेश के जिलों को हल्की ही सही,लेकिन बारिश का उपहार मिलने की संभावना है।

राजधानी लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि 9 जून से बिहार से सटे हुए प्रदेश के जिले और तराई के जिलों में मौसम में बदलाव होगा और कई जगहों पर धूल भरी आंधी तो कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है, मगर तेज बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के बाकी सभी हिस्सों में तपन जारी रहेगी और इस हफ्ते तो राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।

आपको बता दें कि मॉनसून को लेकर भी अभी अध्ययन किया जाना बाकी है कि प्रदेश में कब आगमन होगा। पिछले साल के मुकाबले इस साल मॉनसून थोड़ी देर से आएगा।पिछले साल 13 जून को प्रदेश में मॉनसून के आने का ऐलान कर दिया गया था।कुल मिलाकर मॉनसून के आने तक तपन के हालात बने रहेंगे।अब तो रात में भी गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के उपर ही दर्ज किया जा रहा है। मंगलवार को प्रदेश के 7 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के उपर दर्ज किया गया। फिलहाल अभी ये हालात बने रहेंगे।आज 8 जून को बुंदेलखंड में हिट वेब का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)