•   Sunday, 24 Nov, 2024
On the occasion of International Dance Day an inter house group dance competition was organized at O

ऑर्किड इटरनेशनला स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस इंटरनेशनल डांस डे के अवसर पर इंटर हाउस ग्रुप डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

ऑर्किड इटरनेशनला स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस इंटरनेशनल डांस डे के अवसर पर इंटर हाउस ग्रुप डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया 

जिसके मुख्य अतिथि पंडित विशाल  पंडित अविजीत चक्रवर्ती और पंडित तुषार सरकार जी थे
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के  स्वागत से किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई

कार्यक्रम की आगाज सुरभि चौरसिया ने अपने नृत्य से की।
इसके बाद अंतर सदन समूह नृत्य प्रतियोगिता का आगाज हुआ, जिसमें अलग-अलग सदन के प्रतिभागियों ने शिवाजी  एक से बढ़कर एक नृत्य शैली का प्रस्तुतीकरण किया जिसमें शिवाजी हाउस, टैगोर हाउस, अशोका हाउस और रमन हाउस केअलग-अलग प्रस्तुतियों के साथ छात्रों ने कथक विषय पर प्रदर्शन किया और प्रत्येक छात्र और कलाकारों को उनके प्रदर्शन,नृत्य प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल कथाल-वेशभूषा समन्वयन अभिव्यक्ति और मुद्राओं के आधार पर थे उनकी अभिव्यक्ति, उनके विषय के आधार पर निर्णय दिए गए।

टैगोर सदन की प्रतिभागियों  रिद्धि तृषा तम्मना शारवी इशप्रीत तेजश्री और रिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा और उन्हें विजेता का खिताब मिला 

अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर आज आयोजित अंतर सदन नृत्य प्रतियोगिता में टैगोर हाउस ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पुरस्कार जीता।  उन्हें प्रमाण पत्र  से सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के लिए सांत्वना और प्रमाण पत्र दिया गया। प्रिंसिपल सीमा गिरी ने सभी प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन और कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी और सभी टीमों को उनकी आगामी भविष्य की गतिविधियों के लिए शुभकामनाएं दीं
 कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि एवं निर्णायकों को धन्यवाद ज्ञापन एवं अतिथियों के साथ चित्र एवं समूह नृत्य के साथ किया गया।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)