उत्तर प्रदेश पीलीभीत में शिक्षा संस्कार कोचिंग सेंटर पर मनाया गया छात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम


उत्तर प्रदेश पीलीभीत में शिक्षा संस्कार कोचिंग सेंटर पर मनाया गया छात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम
पूरनपुर पीलीभीत पूरनपुर नगर की पंकज कॉलोनी गली नंबर 11 में संचालित शिक्षा संस्कार कोचिंग सेंटर पर छात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें कई मुख्य अतिथियों ने पहुंचकर छात्र–छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया। संस्थान के छात्र समय-समय पर अपनी प्रतिभा से सम्मान प्राप्त करते रहते हैं। बताते चलें कोचिंग सेंटर के संचालक प्रेम सिंह सभी छात्र-छात्राओं के प्रतिमाह सभी विषयों के साथ-साथ एक जीके प्रतियोगिता का भी आयोजन करते हैं। जिसमें अच्छे नंबर लाने पर सभी छात्र-छात्राओं को प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया जाता है। नव वर्ष पर इसी प्रतियोगिता के साथ-साथ मां गोमती शरद कालीन कार्यक्रम के तहत कलीनगर एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को किया मेडल से सम्मानित। और सभी छात्राओं को शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद के रूप में भिजवाई मिठाई। संचालक ने आए हुए सभी अतिथियों एवं पत्रकार, मीडिया बंधुओं को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र से सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने छात्र-छात्राओं से पूछे प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित प्रश्न, सभी छात्रों ने प्रश्नों के जवाब देकर मोह लिया मन। यही वजह है कि संस्थान पर समय-समय पर सभी प्रशासनिक अधिकारी पहुंचकर बच्चों को आशीर्वाद और मार्गदर्शन देते रहते हैं। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में संचालक प्रेम सिंह निस्वार्थ भाव से लगातार छात्रों के हित में कार्य कर रहे हैं, उन्हीं के प्रयासों से आज संस्थान तहसील पूरनपुर की नंबर वन कोचिंग सेंटर में दर्ज हो चुका है। अंत में संचालक ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कोचिंग सेंटर की सफलता का श्रेय सभी शुभचिंतको, छात्र-छात्राओं, पत्रकार एवं मीडिया बंधुओं को दिया।
रिपोर्ट- सर्वेश कुमार.. पीलीभीत