•   Sunday, 24 Nov, 2024
The culprit in the theft incident in Desaiwad in Dahod Gujarat was arrested within a few days

गुजरात दाहोद में देसाईवाड में हुई चोरी की वारदात में गुनहगार को किया चंद दिनों में गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गुजरात दाहोद में देसाईवाड में हुई चोरी की वारदात में गुनहगार को किया चंद दिनों में गिरफ्तार

गुजरात के दाहोद में देसाईवाड में गत१२/१०/२३ को जसवंत गोकुलभाई भरवाड जो की तलाव फड़िया के एक मकान की तीसरी मंजिल पर रहते थे दिन के समय बंद मकान में किसी अंजान चोर ने घर के मुख्य द्वार का नाकुचा तोड़ प्रवेश कर घर की तिजोरी मै रखे 15,20,000/-नगद रुपए, सोने की पैंडल वाली चैन, सोने का सिक्का तथा चांदी के सिक्के नंग-६ मिलाकर कुल रकम16,22,400/-की चोरी की वारदात को अंजाम दिया इस संदर्भ में एसपी जयदीप सिंह झाला, उप पुलिस अधीक्षक एस डी राठौड़ के द्वारा घर चोरी के गुनहगार को गिरफ्तार करने हेतु जरूरी सूचना वह मार्गदर्शीत किया इस संदर्भ में के.एन. लाठियां व उनकी टीम द्वारा सधन जांच व मानव स्रोत द्वारा फिरदौस उर्फ़ अलाबला ईशा शीतल निवासी मोटा घांचीवाड, खड़की मोहल्ला, कस्बा- दाहोद को गिरफ्तार कर सघन पूछताछ द्वारा इस वारदात में खुद व साथी फिरदोस युसूफ पिंजारा निवासी मोटा धांचिवाड़, शमशान रोड, दाहोद ने मिलकर चोरी को अंजाम दिया। पकड़े जाने पर फिरदोस ने अपना गुनाह कबूल किया, पुलिस द्वारा चुराया गया रोकड़ रकम 1520000/-प्राप्त कर दूसरे अपराधी को पकड़ने की कार्यवाही तेज की।

रिपोर्ट- महेश वर्मा. जिला दाहोद गुजरात
Comment As:

Comment (0)