•   Sunday, 24 Nov, 2024
The installation and oath taking ceremony of Lions Club District 321 E in Varanasi district of Uttar

उत्तर प्रदेश वाराणसी जिले में लायन्स क्लब डिस्ट्रीक्ट 321-ई का अधिष्ठापन एवं शपथ ग्रहण समारोह होटल सूर्या कैण्टोमेन्ट में सम्पन्न हुआ

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

उत्तर प्रदेश वाराणसी जिले में लायन्स क्लब डिस्ट्रीक्ट 321-ई का अधिष्ठापन एवं शपथ ग्रहण समारोह होटल सूर्या कैण्टोमेन्ट में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि लायन जितेन्द्र चौहान मण्डलाध्यक्ष लोयन बलवीर सिंह बग्गा एवं भारतवर्ष के अन्ना प्रदेशों आये पदाधिकारियों व सैकडो लायन सदस्यों के साथ गाडियों के काफिले में होटल ताज से कार्यक्रम स्थल होटल सूर्या पहुंचे। 
जहां मण्डलाध्यक्ष लायन बलवीर सिंह बग्गा द्वारा डिस्ट्रीक्ट 321-ई के सदस्यों के सौजन्य से लगभग 101 सिलाई मशीन तथा 51 व्हील चेयर जरुरतुमन्दों को बाटने हेतु रखी गयी थी जिसका लोकापर्ण एवं वितरण मुख्य अतिथि ए पी सिंह द्वारा किया गया। 
मुख्य अतिथि ने लायन्स इण्टरनेशनल के 8 सेवा प्रकल्पों पर अपना शत प्रतिशत योगदान देने की अपिल की तथा लायन्स क्लब की सदस्यता वृद्धि पर बल दिया। 
मण्डलाध्यक्ष लायन बलवीर सिंह बग्गा द्वारा इस मौके पर 51 एम जे एफ की उपाधी लायन सदस्यों को दिलाई गई जिसमें एम जे एफ सक्प्यों द्वारा एक्यावन हजार डॉलर की धनराशि सेवाकार्यों हेतु प्रदान की गई। 
अधिष्ठापन अधिकरी लायन जितेन्द्र चौहान द्वारा 51 एम जे एफ बनाए जाने तथा सिलाई मशीन एवं हील चेयर के वितरण पर सभी लायन सदस्यों को बधाई दी तथा आगे भी इसी तरह पढ़ चढ़कर सेवाकार्यों में भाग लेने की सदस्यों से अपिल की कार्यक्रम का संचालन लायन डॉक्टर आनन्द श्रीवास्तव द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम संयोजक लायन विरेन्द्र गोयल एवं लायन सी०ए० अनील तुलस्यान संयुक्त रुप से थे। इस अवसर पर अभिनव सिंह, अर्पणधर दूबे, उदय चन्दानी, पंकज बिजलीवान, डॉ० क्षितीज शर्मा, मुकुन्द लाल टण्डन, सुधीर भल्ला, ऋषि जायसवाल, अशोक वर्मा, अनूज डिडवानिया, संजय जायसवाल, राजीव सेंगर, आनन्द अग्रवाल, नरेन्द्र मेहता, भानू वाधवानी आदि रहें।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)