वाराणसी रामनगर में राजस्व विभाग का कोई कर्मचारी नहीं हुआ उपस्थित व्यापारियों ने जताई नाराजगी


वाराणसी रामनगर में राजस्व विभाग का कोई कर्मचारी नहीं हुआ उपस्थित व्यापारियों ने जताई नाराजगी
वाराणसीःलोक निर्माण विभाग द्वारा रामनगर में रोड चौड़ीकरण से प्रभावितों से उनके मकान और जमीन के कागजात इकट्ठा करने के लिए दिनांक 28.12.2023 से आज 30.12.2023 तक कैंप का आयोजन किया गया था।उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार लोक निर्माण विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को इस शिविर में उपस्थित होकर सभी प्रभावितों से उनके अभिलेख इकट्ठा करने थे और साथ ही यह भी बताना था कि प्रभावितों को कितना मुआवजा की राशि मिलेगी ।
परंतु राजस्व विभाग का कोई भी कर्मचारी अधिकारी इस शिविर में प्रतिभाग नहीं किया।उच्च न्यायालय के निर्देश का पालन न करते हुए लोक निर्माण विभाग ने इस शिविर का आयोजन किया जबकि होना यह चाहिए था कि सभी वादी चांद कपूर व 39 अन्य से वार्ता या आमंत्रित करके उन लोगों को मुआवजे की राशि बताकर संतुष्ट करते उसके बाद इस शिविर का आयोजन होना चाहिए था परंतु ऐसा नहीं हुआ।
आज हम लोगों ने माननीय हाई कोर्ट के आदेश की एक प्रति वहां उपस्थित अवर अभियंता अनिल मनी पांडे एवं नईमआलम को रिसीव कराया गया है।
रोड चौड़ीकरण से प्रभावित व्यापारियों और नागरिकों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार जल्द से जल्द प्रभावितों को मुआवजे की राशि से अवगत कराते हुए सहमति बनाकर आगे की कार्यवाही करें।
इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश जयसवाल, मोहम्मद फारूक, कौशलेश सिंह ,सुरेश बहादुर सिंह, शंभू केसरी, संजय तिवारी, आयुष तिवारी, मोहम्मद अली, लालू गुरु, सरदार लड्डू सिंह, राजेंद्र गुप्ता, सनोवर अली, मुकेश उपाध्याय, विनय कपूर, अशरफ अली, विनय मौर्य, चंद्रप्रकाश मौर्य, सुरेश केसरी, सत्तन केसरी, मनीष तिवारी, राहुल गुप्ता सहित सैकड़ो व्यापारी और नागरिक उपस्थित थे।