•   Sunday, 24 Nov, 2024
This time the ministers of the drama loving Dhami government were seen extinguishing forest fire in

इस बार नौटंकी वाली धामी सरकार के मंत्री कैमरों के सामने बुझाते नजर आए जंगल की आग वीडियो वायरल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

इस बार नौटंकी वाली धामी सरकार के मंत्री कैमरों के सामने बुझाते नजर आए जंगल की आग वीडियो वायरल

उत्तराखण्ड। वाराणसी की आवाज। उत्तरकाशी. शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल तीन दिवसीय उत्तरकाशी के दौरे पर रहे. मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जनपद में कई अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण कर क्षेत्रों का जायजा लिया. इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है. मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल जंगल मे लगी आग को कैमरों के सामने बुझाते नज़र आए.

बताया जा रहा है कि मंत्री प्रेम चंद्र यमुनोत्री क्षेत्र के भ्रमण पर जा रहे थे. जहां राड़ी टॉप क्षेत्र में जंगल में आग लगने के कारण आग पर काबू पाए जाने तक वाहनों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर रोका गया था. इसी दौरान यमुनोत्री धाम को जा रहे कैबिनेट मंत्री की काफिला वहां पहुंचा.

कैमरे के सामने बुझा रहे मंत्री जी आग
सड़क के किनारों तक फैली चीड़ की पत्तियों के वनाग्नि की लपटें सड़क तक पसरता देख कैबिनेट मंत्री ने अपने काफिले में शामिल लोगों के साथ हाथ में हरी टहनियों का झांपा लेकर आग बुझाने का प्रयास किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देख सोशल मीडिया पर लोग चुटकी ले रहे हैं.


सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ली चुटकी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अशोक कुमार पाण्डेय ने इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”मंत्री जी जंगल की आग बुझाने की शूटिंग कर रहे हैं उत्तराखण्ड में, अबकी बार, नौटंकी सरकार.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल द्वारा जंगल की आग बुझाने का प्रयास एड़ी-चोटी लगाकर किया गया. राज्य में इस सीजन में आग की 1242 घटनाएं हुई हैं. 1696 हेक्टेयर जंगल जल चुका है. 10 लोग मर चुके हैं.”

रिपोर्ट- डीडी गुप्ता, उत्तराखंड
Comment As:

Comment (0)