•   Friday, 04 Apr, 2025
Varanasi Is Manduadih Police Deadly

वाराणसी मंडुआडीह पुलिस समय से नही पहुचती

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी मंडुआडीह पुलिस समय से नही पहुचती

आज दिनांक 10 मई को गोमती मार्केट बरेका में दो पक्षों में विवाद उतपन्न हो गया जिस पर मामला पत्रकारों ने तनावपूर्ण स्तिथि को समझ कर बरेका चौकी इंचार्ज को कॉल किया लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया उसके बाद नाथुपुर रेलवे क्रोसिंग के पास तेज बजते हुये डीजे के लिए बरेका चौकी इंचार्ज विनोद पटेल को कॉल किया गया।

डीजे जो कि 10 बजकर 30 मिनट पर बज रहा था तभी PRV 114  को आते देख एक पत्रकार ने बन्द करने के लिये आग्रह किया जिस पर पत्रकार को ही चालक ने धमकी दी कि अपना काम करो नही तो उठा कर बन्द कर देंगे मंडुआडीह थानाध्यक्ष राजीव सिंह के अनुपस्थिति में उपनिरीक्षक देवराज सिंह को कॉल करके स्तिथि से अवगत कराया गया

लेकिन PRV 114 के सिपाही ने वहाँ शराब पिये हुये लोगो को बताया कि ये पत्रकार ने कॉल किया था जिस पर शराब पिये हुये लोगो ने पत्रकार पर हमला करना चाहा।

लेकिन बुजुर्गों के हस्तक्षेप से सभी शांत हो गये लेकिन PRV 114 की भूमिका संदिग्ध है जो लोगो की प्राइवेसी भंग कर रही है।

ऐसे में कोई भी ना थाने जाना चाहेगा ना ही चौकी पर प्रशासन की भूमिका संदिग्ध है लेकिन मंडुआडीह थाने तेजतर्रार थानाध्यक्ष राजीव सिंह के संज्ञान में यह मामला नही है।

परन्तु उस पत्रकार पर हमला होता है तो जिम्मेदारी किसकी है यह एक बड़ा सवाल है।


मौके से : पत्रकार अनुराग पाण्डेय

रिपोर्ट-अनुराग पाण्डेय. मंडुआडीह
Comment As:

Comment (0)