वाराणसी मंडुआडीह पुलिस समय से नही पहुचती


वाराणसी मंडुआडीह पुलिस समय से नही पहुचती
आज दिनांक 10 मई को गोमती मार्केट बरेका में दो पक्षों में विवाद उतपन्न हो गया जिस पर मामला पत्रकारों ने तनावपूर्ण स्तिथि को समझ कर बरेका चौकी इंचार्ज को कॉल किया लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया उसके बाद नाथुपुर रेलवे क्रोसिंग के पास तेज बजते हुये डीजे के लिए बरेका चौकी इंचार्ज विनोद पटेल को कॉल किया गया।
डीजे जो कि 10 बजकर 30 मिनट पर बज रहा था तभी PRV 114 को आते देख एक पत्रकार ने बन्द करने के लिये आग्रह किया जिस पर पत्रकार को ही चालक ने धमकी दी कि अपना काम करो नही तो उठा कर बन्द कर देंगे मंडुआडीह थानाध्यक्ष राजीव सिंह के अनुपस्थिति में उपनिरीक्षक देवराज सिंह को कॉल करके स्तिथि से अवगत कराया गया
लेकिन PRV 114 के सिपाही ने वहाँ शराब पिये हुये लोगो को बताया कि ये पत्रकार ने कॉल किया था जिस पर शराब पिये हुये लोगो ने पत्रकार पर हमला करना चाहा।
लेकिन बुजुर्गों के हस्तक्षेप से सभी शांत हो गये लेकिन PRV 114 की भूमिका संदिग्ध है जो लोगो की प्राइवेसी भंग कर रही है।
ऐसे में कोई भी ना थाने जाना चाहेगा ना ही चौकी पर प्रशासन की भूमिका संदिग्ध है लेकिन मंडुआडीह थाने तेजतर्रार थानाध्यक्ष राजीव सिंह के संज्ञान में यह मामला नही है।
परन्तु उस पत्रकार पर हमला होता है तो जिम्मेदारी किसकी है यह एक बड़ा सवाल है।
मौके से : पत्रकार अनुराग पाण्डेय

सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
