•   Sunday, 24 Nov, 2024
Video of song Madhya Pradesh Devri Kalan Main Toh Sher Bane Nachunga Viral on social media Gayatri f

मध्यप्रदेश देवरी कलां मैं तो शेर बनकर नाचूंगा गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कुमारी अक्षता तिवारी की शानदार प्रस्तुति पर गायत्री परिवार ने किया सम्मान

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मध्यप्रदेश देवरी कलां मैं तो शेर बनकर नाचूंगा गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कुमारी अक्षता तिवारी की शानदार प्रस्तुति पर गायत्री परिवार ने किया सम्मान


शारदीय नवरात्रि का पर्व चल रहा है जिसके चलते मां के दरबार में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही है, जगह-जगह पंडालों में गीत बज रहे हैं झांकी सजाई जा रही हैं, इसी बीच देवरी नगर के एक शिक्षक दिनेश तिवारी एवं उनकी पुत्री कु.अक्षता तिवारी ने गीत प्रस्तुत किया है जो कि सोशल मीडिया पर जमकर बायरल हो रहा है, कुमारी अक्षता तिवारी के यह बोल "मैं तो शेर बनकर नाचूंगा"देवरी नगर सहित आसपास के क्षेत्र में जमकर वायरल हो रहा है एवं देवरी के सभी दुर्गा पंडालों में धूम मचा रहा है, जानकारी के मुताबिक दिनेश तिवारी जो कि पेशे से शिक्षक हैं, पत्नी गृहणी है,और बालिका कक्षा छठवीं की सनशाइन स्कूल में मेधावी छात्रा है।जब कोरोना काल में लोग में डर का माहौल था,उस समय में भी लोगों को मनोरंजन, कविताओं के माध्यम से जागृत करने का कार्य किया है। जब हमारे संवाददाता ने कुमारी अक्षता तिवारी से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरे पिता शिक्षक होने के नाते एक कलाकार भी हैं और वह कविताएं भी लिखते हैं उन्होंने ही यह गाना लिखा है, हम दोनों ने मिलकर यह गाया है, कोरोना काल में भी उन्होंने कई कैसी कविताएं बनाईं जिससे लोगों का काफी मनोरंजन हुआ, और लोगों का मनोबल भी बड़ा। शिक्षक दिनेश तिवारी कहते हैं कविताओं के साथ-साथ मेरी बच्ची की कल्पना थी कि हम नवदुर्गा पर्व पर भी एक गीत लिखें, अक्सर मेरी बच्ची अक्षता एक गाना गुनगुनाती थी जिसे मैंने गीत का रूप दिया, मैं समाज को संदेश देना चाहता हूं कि हमारे बच्चों के अंदर जो भी कला और प्रतिभाएं छुपी हैं उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य करें।देवरी गायत्री परिवार द्वारा कुमारी अक्षता तिवारी पिता दिनेश तिवारी को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट- कमलेश खरे. जिला संवाददाता देवरी कला मध्यप्रदेश
Comment As:

Comment (0)