गाजीपुर पकड़े गए फर्जी अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज भेजे गए जेल


गाजीपुर पकड़े गए फर्जी अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज भेजे गए जेल
गाजीपुर:-जिले के कासिमाबाद बाजार में गुरुवार को खाद्य विभाग के फर्जी अधिकारी बन दुकानदारों से वसूली कर रहे पकड़े गए पांचों अभियुक्तों को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम कासिमाबाद बाजार में एक दर्जन से ज्यादा खाद्य विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर का पहचान पत्र लटकाए युवक दुकानदारों से धौस जमाकर उनसे नौ सौ रुपए की रसीद काट रहे थे। दुकानदारों को जब इन पर शक हुआ तो एक दुकानदार ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो इन फर्जी अधिकारियों में खलबली मच गई और मौका पाकर आधा से अधिक फर्जी अधिकारी भाग निकले।
थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि उमाशंकर चौरसिया पुत्र नरसिंह चौरसिया निवासी ग्राम सोनबरसा थाना कासिमाबाद की लिखित तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। फर्जी अधिकारी बने पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों के पास से तीन फर्जी परिचय पत्र, एक फर्जी रसीद (वेंटो ग्रीन स्किल प्राइवेट लिमिटेड) और एक बुकलेट बरामद हुई है।पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम आनंद सिंह पुत्र चंद्रिका सिंह निवासी बाराचवर गाज़ीपुर, पवन पांडेय पुत्र गजानंद पांडेय निवासी बभनौली जिला बलिया, आशीष यादव पुत्र वीरेंद्र यादव निवासी आमघाट बलिया, अतुल कुमार पुत्र ओम प्रकाश भारती निवासी बड़ागांव थाना कासिमाबाद गाजीपुर तथा आकाश सिंह पुत्र अवधेश सिंह बाराचवर जिला गाजीपुर बताया। पकड़े गए सभी अभियुक्तों को सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया और इस मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है अगर इस मामले में और लोग शामिल होंगे तो जल्द से जल्द उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।

वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत थाना चितईपुर क्षेत्रांतर्गत कोरियर मैनेजर पर गोली चलाने वाला अभियुक्त जनपदीय एसओजी व थाना विलईपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
