•   Sunday, 06 Jul, 2025
Varanasi police station Jansa police destroyed two thousand seven hundred liters of English country

वाराणसी थाना जन्सा पुलिस ने 40 आबकारी मुकदमों से सम्बन्धित दो हजार सात सौ लीटर अंग्रेजी  देशी अवैध मदिरा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग तेरह लाख रूपये को नियमानुसार गठ्ठा खुदवाकर गड्डे में डालकर विनष्टीकरण किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना जन्सा पुलिस ने 40 आबकारी मुकदमों से सम्बन्धित 2,700 लीटर अंग्रेजी  देशी अवैध मदिरा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग तेरह लाख रूपये को नियमानुसार गठ्ठा खुदवाकर गड्डे में डालकर विनष्टीकरण किया गया

माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पुलिस उपमहानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में माल निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर वाराणसी ग्रामीण, तहसीलदार राजातालाब व थानाध्यक्ष जन्सा व अन्य पंचान की उपस्थिति में आज दिनांक 07.05.2022 को 40 आबकारी मुकदमों से सम्बन्धित 2,700 लीटर अंग्रेजी / देशी अवैध मदिरा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 13,00,000 रूपये (तेरह लाख रूपये) को नियमानुसार गठ्ठा खुदवाकर गड्डे में डालकर विनष्टीकरण कर पुनः गड्डे को पाटकर समतलीकरण की कार्यवाही की गयी ।
*पुलिस टीम का विवरण* –  1. श्री अखिलेश राय  क्षेत्राधिकारी सदर  वाराणसी ग्रामीण 2. श्री श्याम कुमार तहसीलदार राजातालाब   3. प्रेम नारायण विश्वकर्मा  थानाध्यक्ष जन्सा  4. उ0नि0 श्री अरुण प्रताप सिह चौकी प्रभारी जन्सा  5. हे0मु0 शम्भूनाथ  थाना जन्सा  व थाना स्टाप ।

*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*

रिपोर्ट-रामजस राय.जंसा.वाराणसी
Comment As:

Comment (0)