•   Wednesday, 09 Jul, 2025
02 nefarious accused were arrested by the team of Varanasi police station Ramnagar and crime branch

वाराणसी थाना रामनगर व क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा चार अदद चोरी की मोटर साइकिल के साथ 02 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना रामनगर व क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा चार अदद चोरी की मोटर साइकिल के साथ 02 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों
के अनुपालन में, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं अपराध महोदय के आदेश के निर्देशन में,  पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी, अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के क्रम में दिनांक 22.05.2022 को रामनगर पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर कि 02 व्यक्ति पम्पासुर पोखरे के पास बने मन्दिर के बगल में चोरी की मोटरसाईकिल लेकर खड़े हैं जल्दी किया जाय तो इनको पकड़ा जा सकता है सूचना पर थाना रामनगर की पुलिस टीम व क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा पम्पासुर पोखरे के पास स्थित मन्दिर के पास से दिनांक 22.05.2022 को समय करीब 23.00 बजे

1. विवेक यादव S/O विरजू यादव नि0 सीर गोबर्धन (डाफी टोल टैक्स के पास ) थाना लंका जनपद कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 22 वर्ष तथा

2. मनीष यादव S/O आनन्द यादव नि0 सीर गोबर्धन ( डाफी टोल टैक्स के पास ) थाना लंका जनपद कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 23 वर्ष को पकड़ लिया गया। जिनके पास से 04 अदद चोरी की मोटरसाईकिले बरामद की गयी। थाना स्थानीय के मु0अ0सं0-0084/2022 धारा 41 / 411 /414 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया
पंजीकृत अभियोग :मु0अ0सं0-0084/2022 धारा 41/411/414 भा0द0वि0 थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :

1- विवेक यादव S/0 विरजू यादव नि0 सीर गोबर्धन (डाफी टोल टैक्स के पास ) थाना लंका जनपद कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 22 वर्ष
2मनीष यादव S/0 आनन्द यादव नि0 सीर गोबर्धन ( डाफी टोल टैक्स के पास ) थाना लंका जनपद कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 23 वर्ष 

रामनगर 22.05.2022 बाइक चोर गिरफ्तारी / बरामदगी का दिनांक, समय व स्थान: दिनांक 23.05.2022 को पम्पासर पोखरा व लंका मैदान भीटी की झाडी समय करीब 23.00 बजे
1- बजाज पल्सर 220CC रंग नीला गाड़ी न० MH05BA192 और लास्ट का एक अंक मिटा हुआ हैं
चेचिस न0 MD2DHKZZTCL06281
2- बिना न0 की काले नीले रंग की हीरो होन्डा स्पेलेन्डर प्लस जिसका चेचिस न0
MBLHA10EZAHH29002
3नीले रंग की हीरो होन्डा पैशन प्रो जो बिना न० बरामद हुआ चेचिस न0 MBLHA10AFAGK07-और
अन्तिम अंक मिटा हुआ
4रंग काला हीरो पैशन प्रो जिसका न0 UP65BZ4260 व चेचिस न0 MBLHA10BSFHE75523
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास :1- मु0अ0सं0-0469/2015 धारा 379 भा0द0वि0 थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी।
2- मु0अ0सं0-0506/2015 धारा 41 / 411 भा0द0वि० थाना लंका कमिश्ररेट वाराणसी।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली थाना रामनगर पलिस टीम व क्राइम ब्रांच पलिस टीम का विवरण:थाना रामनगर टीम
1- उ0नि0 श्री दयाशंकर यादव
क्राइम ब्रांच पलिस टीम
1- उ0नि0 श्री बृजेश कुमार मिश्र
2- हे0का0 जितेन्द्र सिंह
2. रि०उ0नि0 रामरूप यादव
3- का0 प्रदीप कुमार
4- का0 सचिन कुमार
3- का0 अनूप कुशवाहा
4- का0 शक्तिधर पाण्डेय
5-का0 मृत्युन्जय सिंह
6-का0 अमित कुमार शुक्ला

सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त कार्यालय
काशी-जोन कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)