वाराणसी घरेल गैस सिलेण्डर के आवैध रिफिंलिग व खरीद फरोख्त का कारोबार करने वाले 03 नफर अभियुक्त मो इकराम सिराजुद्दीन व डिलीवरीमेन मो शाकिर अली गिरफ्तार


वाराणसी घरेल गैस सिलेण्डर के आवैध रिफिंलिग व खरीद फरोख्त का कारोबार करने वाले 03 नफर अभियक्त मो इकराम सिराजद्टीन व डिलीवरीमेन मो शाकिर अली गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा वांछित अभियुक्तों
की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़्ोन के निर्देशन मे,
दिनांक 28.05.2022 को श्रीमान् एसीपी चेतगंज के पर्यविक्षण में थाना जैतपुरा पुलिस व जिला पूर्ति
अधिकारी वाराणसी की संयुक्त टीम द्वारा की गयी कार्यवाही में लाठ सरैया स्थित शहीद बाबा मस्जिद के
पास से घरेलू गैस की अवैध रिफलिंग व अवैध तरीके से ऊँचे मूल्य पर खरीद फरोख्त का कारोबार करने
वाले अभियुक्तगण 01.मो. इकराम पुत्र मो. इस्लाम 2. सिराजुद्दीन पुत्र मो. इकराम नि.गण ए 40/97
अमरपुर बटलोहिया थाना जैतपुरा वाराणसी व 03. किरण गैस सर्विस के डिलिवरीमैन मो. शाकिर अली
पुत्र नुरूद्टीन नि. ए0-40/60, ए0-10-ए01 अमरपुर बटलोहिया सरैया थाना जैतपुरा वाराणसी को
गिरफ्तार कियागया । जॉाँच टीम द्वारा तलाशी लिये जाने पर भारी मात्रा में अवैध घरेलू गैस सिलेण्डर व
| 02 अदद रिफिलिंग यंत्र बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में पूर्ति निरीक्षक स्श्री नेहा
सक्सेना द्वारा द्वारा फर्द दाखिल की गयी, जिसके अआधार पर थाना जैतपुरा में मु.अ.स. 92/22 धारा 37
आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण-
श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय वाराणसी को मुखबिर खास से यह सूचना प्राप्त हुई कि लाठ सरैया स्थित
| शहीद बाबा मस्जिद के पास घरेलू गैस की अवैध रिफिलिंग व अवैध तरीके से ऊँचे मूल्य पर खरीद फरोख्त
की जाती है, जिसकी जांच हेतु श्रीमान जिला पूर्ति अधिकारी वाराणसी को पुलिस टीम के साथ संयुक्त
कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उक्त आदेश के क्रम में जिला पुर्ति अधिकारी वाराणसी अपने अधीनस्थ
कर्म, गण की टीम बनाकर पुलिस चौकी सरैया थाना जैतपुरा से उ.नि. श्री ईक्षरदयाल दूबे प्रभारी चौकी व
अधीनस्थ कम्म. गण की टीम को साथ लेकर मौके पर पहुँचे जहाँ इकराम अपने पुत्र सिराजुद्टीन के साथ
मौजूद मिला जिनसे पूछताछ किये जाने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके । जिनके दुकान की
तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध घरेलू गैस सिलेण्डर 02 अदद रिफलिंग यंत्र के साथ बरामद हुए।
बरामदगी की विवरण-
सिराजूद्धीन की मोबाइल की दुकान गुलजार स्टूडियो एवं मोबाइल सेल्स की तलाशी लेने पर दुकान के
|पीछे केबिननुमा जगह में बना एक चोर दरवाजा मिला जो पीछे इमामबाडा परिसर में खुलता है जिसमें कुल
29 घरेलू गैस सिलेण्डर व एक 05 किग्रा का खाली सिलेण्डर व 02 लोहे का रिफलिंग यंत्र पाया गया।
दूसरी दुकान जिस पर फिनो पेमेण्टृ्स बैक के कस्टमर सर्विस प्वाइंट का बोर्ड लगा है, की तलाशी लिये
जाने पर कुल 20 घरेलू सिलेण्डर 14.2 किग्रा का पाया गया जिसमे 10 भरे व 10 खाली थे। जिनके
सम्बन्ध कागजात मांगा गया तो कोई कागजात प्रस्तुत नही कर सके। दृकान के पीछे इमामबाडा के परिसर
में ही किरण गैस एजेन्सी सूजाबाद का एक आटो मैजिक यूपी 65 सीटी 747 पाया गया जिस पर 15
सिलेण्डर 14.2 किग्रा के खाली पाये गये।
गिरफ्तार अभियक्त का विवरण-
1.मो. इकराम पुत्र मो. इस्लाम नि. ए40/57 अमरपुर बटलोहिया थाना जैतपुरा वाराणसी
2.सिराजुद्दीन पुत्र मो. इकराम नि. ए 40/57 अमरपुर बटलोहिया थाना जैतपुरा वाराणसी
3.मो. शाकिर अली पुत्र नुरूद्डीन नि. ए0-40/60, एo-10-ए01 अमरपुर बटलोहिया सरैया थाना जैतपुरा
वाराणसी
गिरफ़्तारी करने वाली टीम-
उ.नि. ईश्वरदयाल दुबे, उ.नि. सूधीर यादव, हे.का. बुजभान निषाद, हे.का. रमेश यादव, का. अरविन्द
यादवथाना जैतपुरा कमिश्रेट वाराणसी
श्री उमेश चन्द्र मिश्र जिलापूर्ति अधिकारी, श्री पृथ्वीराज
क्षे्रीय खाद्य अधिकारी, श्री राजीव कुमार व
सुश्री नेहा सक्सेना पूर्ति निरीक्षक कलेक्ट्री प्रखण्ड जनपद वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
वरुणा जोन, कमिश्वरेट वाराणसी

वाराणसी जनपद में भ्रामक एवं तथ्यहीन खबर प्रकाशित प्रसारित करने हेतु विभिन्न इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया समूह को दिया गया नोटिस
