पीलीभीत जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम गौनेरी दान में संदिग्ध अवस्था में 17 वर्षीय बालक की मौत


पीलीभीत जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम गौनेरी दान में संदिग्ध अवस्था में 17 वर्षीय बालक की मौत
पीलीभीत जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गौनेरी दान का मामला ।मृतक भानु प्रताप के पिता नरेश पाल ने अपने ही गांव के रहने बाले एक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए कोतवाली जहानाबाद पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।मृतक भानु प्रताप का पिता नरेश पाल पीआरडी विभाग में थाना सुनगढ़ी में तैनात है।नरेश पाल पुत्र उमा चरण के द्वारा पुलिस को दिए शिकायत पत्र में बताया है दिनांक 21 जुलाई 2022 को समय लगभग 4 बजे गांव के ही आरिफ मेरी गैरमौजूदगी में मेरे घर आकर मेरे पुत्र को बुला कर अपने साथ ले जाने लगा तो भानु प्रताप अपनी दादी लड़ैती देवी को बता कर आरिफ के साथ चला गया। रात्रि 9:40 पर आरिफ ने मेरे घर आकर मेरी मां लड़ैती देवी व भतीजे नरेश पुत्र भगवानदास को बताया कि किशनपुरा मोड़ के पास भानु प्रताप की लाश पड़ी है।यह सुनकर प्रार्थी का भतीजा नरेश ,रोहित, अमन दौड़कर किशनपुरा मोड़ के पास पहुंचे,जहां उन्होंने देखा कि भानु प्रताप का शव रोड किनारे जमीन पर पड़ा हुआ है,और शरीर पर चोटों के निशान भी हैं। मृतक के पिता ने बताया है आरिफ ने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरे पुत्र की हत्या की है।उक्त प्रकरण की जानकारी लगते ही जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिये भेज दिया । पुलिस क्षेत्राधिकारी लल्लन सिंह ने बताया म्रतक का पीएम कराया जा रहा है,शिकायत पत्र पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं विवेचना के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- सर्वेश कुमार. जिला संवाददाता पीलीभीत