•   Saturday, 05 Apr, 2025
77th Independence Day program celebrated with pomp Azadi Ke Matwale

धूमधाम से मना 77वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आजादी के मतवाले

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

धूमधाम से मना 77वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आजादी के मतवाले

कोई बना स्वामी विवेकानंद, कोई महामना पंडित मदन मोहन मालवीय, तथा कोई बना अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद, मंगल पांडे एवं रानी लक्ष्मी बाई एवं चित्तूड की रानी चेन्नम्मा, बेगम हजरत महल, साथ ही साथ प्रथम महिला अध्यापिका सावित्रीबाई फुले को देखकर सभी को इतिहास याद आ गया।
  "आजादी के मतवाले" कार्यक्रम का आयोजन बाबा जी की फ्री पाठशाला में 77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित किया गया। 
आजादी के 75 वर्षों का महा पर्व अमृत महोत्सव के समापन के अवसर पर इस पाठशाला में पढ़ने वाले 30 बच्चों के द्वारा भारत माता, विभिन्न समाज सुधारक एवं स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले क्रांतिकारियों की वेशभूषा धारण करके उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व तथा  जीवन चरित्र को सभी के सामने प्रस्तुत किया। 
इंकलाब जिंदाबाद , भारत माता की जय, व जय हिंद, के नारों से पूरा कार्यक्रम गूंजायमान रहा ।
कुछ बच्चों ने देश भक्ति गीत सुनाए तथा कुछ ने देश भक्ति गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके साथ ही अमर बलिदानी शहीदों पर एक लघु नाटिका भी छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई।
बच्चों का उत्साह देखकर सभी का मन देश प्रेम से भर उठा एवं प्रफुल्लित हुआ। 
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वय , मिसेज़ यू.पी. क्वीन फोटोजेनिक 2023, श्रीमती अंशु पाण्डेय, व कैरियर गुरु श्री रविंद्र सहाय जी द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । मुख्य अतिथि द्वय एवं पाठशाला में स्वेच्छा से अपना समय प्रदान करने वाले अभिषेक जी का भी स्वागत व सम्मान श्रीफल एवं बच्चों द्वारा बनाए गए बुके प्रदान करके किया गया। 
बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान के पश्चात मुख्य अतिथि द्वय द्वारा बच्चों को स्वतंत्रता का महत्व बताते हुए यह समझाया कि यह आजादी हमें कितने वर्षो की गुलामी के बाद बहुत ही कठिनाई से प्राप्त हुई है ।अतः अब नई पीढ़ी पर यह जिम्मेदारी है कि वह इस स्वतंत्रता को अक्षुण बनाये रखें तथा देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाएं। 
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के आर. बालाजी, पंकज श्रीवास्तव जी व राजेश श्रीवास्तव सपत्निक, संस्कार भारती की महिला संयोजिका व समाज सेविका नबोदिता भट्टाचार्य,  एडवोकेट पंकज कुमार सिन्हा, सेंट जॉन्स विद्यालय, बरेका के प्राध्यापक जॉमी जॉन के साथ ही साथ अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। 
कार्यक्रम में विभिन्न अवसरों पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को तथा विगत वर्ष की कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक नंबर पाने वाले 10 छात्रों को छात्र अभिनंदन के तहत सम्मानित करके पुरस्कृत भी किया गया तथा सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप लेखन सामग्री भी प्रदान की गई । अंत में बच्चों को बिस्कुट, चिप्स, टाफी व मिठाई  आदि का वितरण किया गया।  सर्वश्रेष्ठ चार "आजादी के मतवाले" प्रस्तुतियों को पुरस्कृत किया गया।
  अमर शहीद मंगल पांडे जी की भूमिका_ वेशभूषा में आर्यन मिश्रा को प्रथम, सरदार पटेल की भूमिका में हेम प्रकाश गुप्ता व महारानी लक्ष्मीबाई की भूमिका में परी शर्मा को द्वितीय तथा पंडित जवाहरलाल नेहरू की भूमिका में पार्थ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 
पूर्व में "परीक्षा पर चर्चा" विषय पर ली गई कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी बच्चों  को करियर गुरु द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र दिया गया ।
कार्यक्रम का संचालन बाबा जी की फ्री पाठशाला के संचालक राजीव टण्डन जी द्वारा किया गया तथा धन्यवाद प्रकाश पाठशाला की संरक्षिका श्रीमती आरती टण्डन, राष्ट्रीय  पुरस्कृत प्रधानाध्यापक  द्वारा किया गया । उन्होंने यह बताया कि यह फ्री पाठशाला वर्ष 2015 से निरंतर चल रही है तथा इसमें अभी तक 200 से अधिक बच्चे पढ़कर निकल चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि फ्री पाठशाला में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे पढ़ने एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन आते हैं। 

रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर
Comment As:

Comment (0)