शिक्षा से ही होता है उज्जवल भविष्य का निर्माण-धीरेंद्र प्रताप सिंह
शिक्षा से ही होता है उज्जवल भविष्य का निर्माण- धीरेंद्र प्रताप सिंह
अमेठी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी के निर्देशानुसार विद्यालयों में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के अनुपालन में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति न होने पर कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला तिलोई- अमेठी में प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ- अमेठी ने बच्चों व शिक्षकों के साथ स्कूल चलो अभियान रैली निकाली।रैली भेलाई खुर्द गाँव में गली- गली, व मोहल्ले- मोहल्ले घुमायी गयी।रैली के माध्यम से अभिभावकों से सम्पर्क भी किया गया।धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने अभिभावकों से कहा विद्यालय में शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन हो और शत प्रतिशत बच्चे विद्यालय में अपनी उपस्थिति दें, यह सबकी जिम्मेदारी है।
सभी सेवित ग्रामों में 6 से 14 वय वर्ग के बच्चे शिक्षा से वंचित न रहें,उत्तर प्रदेश सरकार बेसिक के बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक, जूता- मोजा, स्वेटर, बैग,दो सेट ड्रेस, स्टेशनरी,एवं मध्यावकाश में गुणवत्ता युक्त मध्याह्न भोजन मुहैया करा रही है,हमें केवल अपने बच्चों को समय से नियमित विद्यालय भेजना है, उन्होंने यह भी बताया कि ग्राम प्रधान ताज बानो पत्नी मोहम्मद अशरफ ने विद्यालय को आकर्षक बनाने व बच्चों की सुविधा हेतु समस्त कक्षा- कक्षों का टाइली करण, हैण्ड वाशिंग, 8 झूले, 8 पार्किंग कुर्सी, 8 सी सी टी वी कैमरा,बच्चों को बैठकर खाना खाने के लिए शेड, सांस्कृतिक मंच एवं आदर्श पुस्तकालय बनाकर सराहनीय कार्य किया है।
प्रधानाध्यापक के अनुरोध पर अभिभावकों ने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने हेतु आश्वासन दिया।
रैली में शिक्षिकाएं अमिता जायसवाल, रजिया बानो ,शशि कुमारी सिंह, प्राची श्रीवास्तव, सरिता सिंह, पल्लवी श्रीवास्तव, सुचित्रा सती,प्रभावती- अनुचर एवं सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- कुलदीप सिंह. जिला संवाददाता अमेठी