वाराणसी चौकाघाट लकड़ी मंडी के पास पिकअप में लादी जा रही प्रतिबंधित सिरप की खेप बरामद


वाराणसी चौकाघाट लकड़ी मंडी के पास पिकअप में लादी जा रही प्रतिबंधित सिरप की खेप बरामद
वाराणसी चेतगंज थाना क्षेत्र के नाटी इमली चौकी अंतर्गत लकड़मंडी के पास बुद्धा पार्क के किनारे बुधवार रात प्रतिबंधित कफ सिरप और अंग्रेजी शराब से भरी एक पिकअप पकड़ाई है। पकड़े गए माल की कीमत लगभग 5 लाख बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर और पुलिस ने पिकअप को सीज कर दिया और ट्रांस्पोर्टर के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है। वहीं पिकअप के पकड़े जाने पर ड्राइवर और ओनर मौके से फरार हो गए।
ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार बंसल ने बताया कि लकड़ीमंडी में एक पिकअप वाहन में नशे के इस्तेमाल के लिए कफ सिरप और शराब अपलोड होने की जानकारी जैसे ही पुलिस और ड्रग विभाग की टीम को मिली। वहां छापेमारी की कार्रवाई की गई। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक और तस्कर वहां से भागने में सफल हो गए।
पुलिस और ड्रग विभाग की टीम ने जब जांच शुरू की और पेटियों खोलना शुरू किया तो उसमें से नशे में इस्तेमाल होने वाली अवैध कफ़ सिरप और अंग्रेजी शराब मिले। पुलिस ने 1,200 शीशी प्रतिबंधित कोरेक्स नामक सिरप जो 10 पेटियों में रखी थी और 60 पेटी में शराब बरामद किया है।
बरामद नशे की खेप से संबंधित किसी भी तरह का कागजात पिकअप वाहन में नहीं मिला। ना ही लाइसेंस और बिल थे, जिसपर पुलिस ने उसे जब्त कर लिया। पकड़े गए कुल माल की कीमत लगभग 5 लाख बताई जा रही है। पुलिस और ड्रग विभाग की टीम आगे की जांच और कार्रवाई में जुटी हुई है।

वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत थाना चितईपुर क्षेत्रांतर्गत कोरियर मैनेजर पर गोली चलाने वाला अभियुक्त जनपदीय एसओजी व थाना विलईपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
