•   Sunday, 06 Jul, 2025
A consignment of banned syrup being loaded in pickup was recovered near Varanasi Chowkaghat wood mar

वाराणसी चौकाघाट लकड़ी मंडी के पास पिकअप में लादी जा रही प्रतिबंधित सिरप की खेप बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी चौकाघाट लकड़ी मंडी के पास पिकअप में लादी जा रही प्रतिबंधित सिरप की खेप बरामद

वाराणसी चेतगंज थाना क्षेत्र के नाटी इमली चौकी अंतर्गत लकड़मंडी के पास बुद्धा पार्क के किनारे बुधवार रात प्रतिबंधित कफ सिरप और अंग्रेजी शराब से भरी एक पिकअप पकड़ाई है। पकड़े गए माल की कीमत लगभग 5 लाख बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर और पुलिस ने पिकअप को सीज कर दिया और ट्रांस्पोर्टर के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है। वहीं पिकअप के पकड़े जाने पर ड्राइवर और ओनर मौके से फरार हो गए। 
ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार बंसल ने बताया कि लकड़ीमंडी में एक पिकअप वाहन में नशे के इस्तेमाल के लिए कफ सिरप और शराब अपलोड होने की जानकारी जैसे ही पुलिस और ड्रग विभाग की टीम को मिली। वहां छापेमारी की कार्रवाई की गई। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक और तस्कर वहां से भागने में सफल हो गए। 

पुलिस और ड्रग विभाग की टीम ने जब जांच शुरू की और पेटियों खोलना शुरू किया तो उसमें से नशे में इस्तेमाल होने वाली अवैध कफ़ सिरप और अंग्रेजी शराब मिले। पुलिस ने 1,200 शीशी प्रतिबंधित कोरेक्स नामक सिरप जो 10 पेटियों में रखी थी और 60 पेटी में शराब बरामद किया है। 
बरामद नशे की खेप से संबंधित किसी भी तरह का कागजात पिकअप वाहन में नहीं मिला। ना ही लाइसेंस और बिल थे, जिसपर पुलिस ने उसे जब्त कर लिया। पकड़े गए कुल माल की कीमत लगभग 5 लाख बताई जा रही है। पुलिस और ड्रग विभाग की टीम आगे की जांच और कार्रवाई में जुटी हुई है।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)