•   Tuesday, 22 Apr, 2025
A liquor smuggler arrested with 45 pouches 8PM English liquor during the campaign being run by Chand

चन्दौली थाना कन्दवा पुलिस द्वारा शराब तस्कर वांछित अभियुक्त वारण्टियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान एक शराब तस्कर 45 पाउच 8PM अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली थाना कन्दवा पुलिस द्वारा शराब तस्कर वांछित अभियुक्त वारण्टियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान एक शराब तस्कर 45 पाउच 8PM अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार


    चंन्दौली पुलिस अधीक्षक  अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार जनपद में शराब तस्कर /वांछित अभियुक्त/वारण्टियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 28.05.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक सदर श्री चिरंजीव मुखर्जी व क्षेत्राधिकारी  सदर श्री रामबीर सिंह के निर्देशन में , प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र सरोज थाना कन्दवा द्वारा गठित टीम की सहयोग से मुखबीर की सूचना पर सिसौडा नहर पुलिया  के पास चेकिंग के दौरान  कन्दवा पुलिस द्वारा 45 पाउच 8PM अंग्रेजी शराब के साथ एक नफर अभियुक्त अनिश कुमार सिंह पुत्र रामदेव सिंह निवासी ग्राम गरभे थाना करगहर जनपद रोहितास (बिहार) को गिरफ्तार किया गया  तथा उक्त के सम्बन्ध में थाना कन्दवा पर मु.अ.सं. 50/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।

रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
Comment As:

Comment (0)