•   Saturday, 10 May, 2025
A major fire broke out in three shops in Sutahatti Mohalla of Jaunpur Mungarabadshahpur Nagar

जौनपुर मुंगराबादशाहपुर नगर के सुतहट्टी मोहल्ला में तीन दुकानों में भीषण आग लग गई

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

तीन दुकानों में लगी भीषण आग  20 लाख का सामान खाक

जौनपुर मुंगराबादशाहपुर नगर के सुतहट्टी मोहल्ला में तीन दुकानों में भीषण आग लग गई

इसमें करीब 20 लाख रुपये मूल्य के सामान नष्ट हो गए। शार्ट सर्किट से लगी आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भवन की छत और दीवारों में दरारें पड़ गईं। आस-पास के लोगों ने किसी तरह भवन के ऊपरी हिस्से में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। 
 उक्त मोहल्ला निवासी अनिरुद्ध गुप्ता निजी भवन के भूतल पर चार कमरों में खुद जय मां विध्यवासिनी एजेंसी के नाम से हल्दीराम नमकीन की एजेंसी व गोदाम, जबकि पत्नी नंदिनी गुप्ता का गुप्ता ट्रेडर्स के नाम से जनरल स्टोर है। अगले हिस्से में मुकीम अहमद की फोटो फ्रेमिग की दुकान है। ऊपरी हिस्से में अनिरुद्ध गुप्ता सपरिवार रहते हैं। रात करीब दो बजे शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। 
 दुकानों से धुआं उठने पर घुटन महसूस होने पर आस-पास के लोग जाग गए। मौके पर भीड़ जुट गई। आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया और तीनों दुकानों से आग की लपटें उठने लगीं। ऊपरी हिस्से में फंसे अनिरुद्ध गुप्ता व उनके स्वजन को पड़ोसियों ने सुरक्षित निकालने के बाद आग बुझाने का जतन शुरू किया। अथक प्रयास कर लोगों ने आग बुझाई, कितु तब तक तीनों दुकानों में मौजूद करीब 20 लाख रुपये मूल्य के सामान पूरी तरह नष्ट हो गए। थानाध्यक्ष सदानंद राय ने अग्निपीड़ित कारोबारियों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली।

रिपोर्ट-इमरान हुसैन. जौनपुर
Comment As:

Comment (0)