अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा थाना बड़ागाँव में व्यापारियों की गोष्ठी की गयी


अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा थाना बड़ागाँव में व्यापारियों की गोष्ठी की गयी
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में आज दिनांक 23.05.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा थाना बड़ागाँव में व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारियों एवं व्यापारियों की गोष्ठी की गयी। माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा तथा अवैध अतिक्रमण के सम्बन्ध में दिये गये दिशा निर्देशों से व्यापारियों को अवगत कराया गया और व्यापारियों को सड़क पर अपने प्रतिष्ठान के सामने अवैध रूप से अतिक्रमण न करनें हेतु निर्देशित किया गया। तथा यातायात नियमों के पालन हेतु हिदायत किया गया। व्यापारी संगठनों द्वारा आश्वासन दिया गया कि व्यापार मंडल स्वयं शासन द्वारा अवैध अतिक्रमण तथा सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करेगा तथा अन्य व्यापारियों को अवैध अतिक्रमण तथा सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करने हेतु मुहिम चलायेगा।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी बड़ागाँव जगदीश काली रमन, प्रभारी व्यापारी प्रकोष्ठ निरीक्षक मुन्नाराम धूसिया, प्रभारी निरीक्षक बड़ागाँव अश्वनी कुमार चतुर्वेदी तथा अन्य पुलिस कर्मचारी व अधिकारीगण मौजूद रहे।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*

गैंगस्टर के वांछित 25 हजार का इनामिया अभियुक्त थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत गिरफ्तार
