•   Sunday, 24 Nov, 2024
A notorious thief wanted in connection with the vehicle theft incident in Varanasis Shivpur police s

वाराणसी थाना शिवपुर क्षेत्रान्तर्गत हुई वाहन चोरी की घटना से संबंधित वांछित शातिर चोर गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना शिवपुर क्षेत्रान्तर्गत हुई वाहन चोरी की घटना से संबंधित वांछित शातिर चोर गिरफ्तार

राजू यादव व 2-समीर कुमार भारतीय थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 अदद स्विफ्ट कार बरामद ।

पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट/हत्या की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैंट के नेतृत्व में थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक साक्ष्य व मुखबिर की सहायता से मु0अ0सं0-169/2024 धारा 379 भा०द०वि० थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्तगण 1. राजू यादव पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी किशुनपुर लौआर पंडितपुर थाना जनता बाजार जनपद सारण (छपरा) बिहार व 2. समीर कुमार भारतीय पुत्र अनूप कुमार निवासी ग्राम मर्दापुर थाना उतरांव जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 17.05.2024 को समय करीब 02.55 बजे रेलवे स्टेशन शिवपुर के सामने पिसौर मार्ग वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 01 अदद स्विफ्ट गाड़ी बरामद हुई। उक्त गिरफ़्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-199/2024 धारा 379,411,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

विवरण पूछताछ - अभियुक्तगणों ने पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक-28/04/2024 को हम दोनों लोग तथा

हमारे अन्य साथी इसी कार से बनारस आये थे और रात में काफी देर तक कई जगहों पर हम लोग गाड़ी चोरी करने के लिये रेकी किये और इसी रास्ते से आगे जाकर रेलवे फाटक पार करके बगल के कालोनी में से एक सफेद स्कार्पियो जिसका नं0 UP60AE 1369 था को समय करीब 03 बजे भोर में चोरी कर लिये थे और ले जाते समय उसका भी नम्बर प्लेट बदल कर BR01 PJ2775 लगा दिये थे तथा गाजीपुर होते हुये बिहार ले जाकर अपने एक मित्र से मिलकर एक आदमी को 02 लाख रुपये में बेच दिये है। हम दोनों लोगों को गाड़ी खरीदने वाले के नाम व पते की जानकारी नहीं है उसको हमारे अन्य 02 साथी जानते है। अभियुक्तगणों के पास से बरामद गाड़ी के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि यह गाड़ी चोरी की है और इस पर भी हम लोगों ने फर्जी नम्बर प्लेट लगाया है। इस कार को हम दोनों लोग व हमारे अन्य 02 साथियों ने मिलकर पटना बिहार से इस कार को चुराया है तथा इसी गाड़ी से हम लोग रेकी करके अलग-अलग शहर से चारपहिया गाड़ियां चोरी करते है, इसीलिये इस गाड़ी पर हम लोग फर्जी नं0 प्लेट लगाये हैं और चेसिस नंबर को खुरच दिये है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

1. राजू यादव पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी किशुनपुर लौआर पंडितपुर थाना जनता बाजार जनपद सारण (छपरा)

बिहार, उम्र 35 वर्ष।

2. समीर कुमार भारतीय पुत्र अनूप कुमार निवासी ग्राम मर्दापुर थाना उतरांव जनपद प्रयागराज, उम्र 28 वर्ष।

गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान दिनांक 17.05.2024 को समय करीब 02.55 बजे स्थान- रेलवे स्टेशन शिवपुर के सामने पिसौर मार्ग वाराणसी से।

बरामदगी विवरण-01 अदद चोरी की मारूति स्विफ्ट गाड़ी BR 31 AL8214 जिसका चेचिस नं0- MBHCZC63SLA562628 व इंजन नं0-K12MP1189331 बरामद ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1-30नि0 भरत कुमार चौधरी थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

2-30नि0 गौरव सिंह थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

3-का0 बालमुकुन्द थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

4-का0 ज्ञानेन्द्र कुमार यादव थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

सर्विलांस सेल-

उ0नि0 अमित यादव व हे0का0 दिवाकर

साइबर सेल-

कां0 विराट

रिपोर्ट- वेद मिश्रा.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)