वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा नाबालिक लडकी को अपने साथ भगा ले जाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा नाबालिक लडकी को अपने साथ भगा ले जाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक सिगरा के नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी में पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त संदीप पुत्र ननकउ निवासी हमजापुर थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराईज उ0प्र0 उम्र 21 वर्ष को रोडवेज वस स्टेशन के बगल में श्रीराम काम्पलेक्स के पास थाना सिगरा दिनांक 18.05.2024 गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण- वादी मुकदमा द्वारा अपनी लिखित तहरीर में बताया गया कि मेरी नाबालिक पुत्री दिनांक 06.05.24 को रात्रि के समय कही चली गयी है जिसके आधार पर थाना सिगरा पुलिस द्वारा अभियोग दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी उक्त घटना के क्रम में अभियुक्त संदीप उपरोक्त का नाम प्रकाश में आया।
विवरण पूछतांछ - अभियुक्त संदीप पूछताछ पर बता रहा है कि साहब दिनांक 06/05/24 को मैं नाबालिक लडकी को शादी करने के लिए अपने साथ लेकर चला गया था। हम दोनो कोर्ट मैरिज बहराईज मे करना चाहते थे लेकिन लड़की की आईडी न होने के कारण कोर्ट मैरिज नही कर पाये। वही आई.डी. लेने के लिए आज वाराणसी आये थे तभी आप लोगो ने हम दोनो को रोडवेज वस स्टेशन के बगल में श्रीराम काम्पलेक्स के पास से पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता व उम्र-
1. संदीप पुत्र ननकउ निवासी हमजापुर थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराईज उ0प्र0 उम्र 21 वर्ष
बरामदगी का विवरण 1. नाबालिक लड़की
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. राजू सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 सलमान खान थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
3. का0 अमरेन्द्र कुमार मिश्रा थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
4. म0का0 मनीषा मौर्या थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी