नीलगिरी इन्क्रासिटी फ्राड से सम्बन्धित अभियक्त प्रदीप यादव के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की धारा चौदह एक के तहत उनके आपराधिक कृत्यों से एकत्रित की गई सम्पत्ति कीमत करीब दो करोड़ ग्यारह लाख सैतीस हजार नो सौ अस्सी रूपये को कुर्क करते हुए जब्तीकरण की कार्यवाही गय


नीलगिरी इन्क्रासिटी फ्राड से सम्बन्धित अभियक्त प्रदीप यादव के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत उनके आपराधिक कृत्यों से एकत्रित की गई सम्पत्ति कीमत करीब 2.1137980/- रूपये को कुर्क करते हुए जब्तीकरण की कार्यवाही गयी
पुलिस आयक्त कमिश्रेरेट वाराणसी श्री ए. सतीश गणेश द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सिगरा एवं चेतगंज द्वारा मय फोर्स के थाना चेतगंज में नीलगिरी प्रकरण से
सम्बन्धित पंजीकृत अभियोग मु०असं० 238/2021 धारा 3(1) उ0प्र) गैंगेस्टर एक्ट के अभियक्त प्रदीप यादव प्त्र भैरव नाथ यादव निवासी E-56/21- D जद्दमंडी मीरबाग थाना लक्सा कमिश्रेरेट वाराणसी, जो वर्तमान में जिला जेल वाराणसी में निरूद्ध है, इनके व इनके साथियों द्वारा नीलगिरी कम्पनी बनाकर जनता के व्यक्तियों से जमीन/प्लाट के नाम पर तथा गोल्डेन स्काई टूर एवं ट्रैवेल्स स्कीम के तहत 15 माह में पैसा डबल करने का लालच देकर करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी की गयी तथा उनके द्वारा इस प्रकार की धोखाधड़ी कर करोड़ों की सम्पत्ति एकत्रित की गई।
उनके आपराधिक कृत्यों से एकत्रित की गयी अचल सम्पत्ति कीमत करीब 2,1137,980/- रूपये को पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्रेरेट वाराणसी के आदेश के क्रम में गैंगस्टर एक्ट की धारा 14{1) के तहत कुर्क करते हुए जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
अभियक्त का विवरण-
* प्रदीप यादव पुत्र भैरव नाथ यादव निवासी E-5621- D जटुमंडी मीरबाग थाना
लक्सा कमिश्रेरेट वाराणसी।कुर्क की गई संपत्ति का विवरण:-
मौजा दरेख, परगना कसवार राजा, तहसील राजातालाब जनपद वाराणसी में
स्थित भूमि-आराजी नं0 2924,2925 आदि रकबा 0.100 हे0, कीमत करीब 92,72,500/-
रूपये (बानवे लाख बहत्तर हजार पाँच सौ रूपये)
|1.
2.आराजी नं0 2919 रकबा 148.36 वरग मी0, कीमत करीब 77,40,480/- रूपये (सतहत्तर लाख चालीस हजार चार सौ अस्सी रूपये)
आराजी नं0 2921 रकबा 199.085 वर्ग मी0, कीमत करीब 41,25.000/- रूपये (इ्तालीस लाख पच्चीस हजार रूपये)
3.कुल कुर्क की गई सम्पत्ति- 2,137980/- रूपये (दो करोड़ ग्यारह लाख सैँंतीस हजार नौ सौ अस्सी रूपये)
पुलिस टीम का विवरणः
प्रनि0 सिगरा श्री धनन्जय कमार पाण्डेय मय फोर्स
प्र०नि० चेतगंज श्री राजेश कुमार सिंह मय फोर्स
सोशल मीड़िया सेल
वाराणसी।
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल

वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत थाना चितईपुर क्षेत्रांतर्गत कोरियर मैनेजर पर गोली चलाने वाला अभियुक्त जनपदीय एसओजी व थाना विलईपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
