•   Sunday, 06 Apr, 2025
A sudden fire broke out in the firecrackers kept in the fireworks house in Pilibhit town Jehanabad

पीलीभीत कस्वा जहानाबाद में आतिशबाज के घर मे रखे पटाखों में अचानक आग लग गई

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जनपद पीलीभीत से बड़ी खबर  कस्वा जहानाबाद में आतिशबाज के घर मे रखे पटाखों में अचानक आग लग गई जिसके कारणों का पता नही लग सका।कस्वा जहानाबाद के मोहल्ला सादात निवासी मिर्जा अज़ीम बेग के घर मे दोपहर 2:30 बजे के लगभग घर मे रखे लगभग 20 से 25 पेटी पटाखों में किन्ही कारणों से अचानक आग लग गई। आग से बिस्फोट इतना जबरदस्त था कि आतिशबाज का दो मंजिला मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

आस पास के कई मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो लोगों ने बताया कि घंटो मकान में पटाखों से बिस्फोट होता रहा।आतिशबाज अज़ीम बेग की घर मे मौजूद तीन लड़किया बुरी तरह जख्मी हो गई जिनकी हालत काफी गंभीर है।

घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पीलीभीत भेजा गया जहां पर उनकी हालत गंभीर देख तीनो लड़कियों को बरेली रेफर कर दिया गया घायल तीनो लड़कियां  सानिया 16 वर्ष निशा 18 वर्ष नगमा 19 वर्ष पुत्री अज़ीम बेग।

पीलीभीत पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आतिशबाज अज़ीम बेग पटाखा बनाने का लाइसेन्स 2025 तक का है। 

जिसका गोदाम रिछा रोड पर है जहां पर अतिशबाजी बनाते हैं और बेचते भी हैं। बेचने के लिए घर मे 20 से 25 पेटियां रखी गईं थी।

पटाखों में आग लग गई सूचना पर पुलिस और पब्लिक के द्वारा रेस्क्यू करके तीनो लड़कियों को निकालकर हॉस्पिटल
 पहुंचाया गया फॉरेन्सिक टीम द्वारा बाकी जांच की जा रही है।मौके पर एसडीएम सदर,सीओ सदर व बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन पहुंचा।

रिपोर्ट- सर्वेश कुमार. जिला संवाददाता पीलीभीत
Comment As:

Comment (0)