उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद वाराणसी के तत्वाधान में सनबीम स्कूल सारनाथ में तीन दिवसीय प्रगतिशील प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद वाराणसी के तत्वाधान में सनबीम स्कूल सारनाथ में तीन दिवसीय प्रगतिशील प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया
जिसके तृतीय दिवस कार्यक्रम की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना सभा से किया गया जिसमें स्काउट गाइड के बच्चों ने सर्वधर्म समभाव के बारे में जाना इसके पश्चात दीक्षा संस्कार के माध्यम से बच्चों ने स्काउट गाइड प्रतिज्ञा की शपथ ली और अपने जीवन में प्रत्येक दिन भलाई के कार्य एवं सेवा भाव के साथ विश्व बंधुत्व का संकल्प लिया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य आरती पांडे रही तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अंकिता श्रीवास्तव, शियम केसरी,अपर्णा गांगुली रही ।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने टेंट, टावर,पुल,गैजेट्स इत्यादि चीजों का निर्माण किया तथा उसका प्रदर्शन किया कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने अपने अनुभव को साझा करते हुए स्काउट गाइड जीवन को अपने व्यवहारिक जीवन में उतारने का संकल्प लिया
इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में उमेश कुमार केसरी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी तथा सपना गौतम तथा दिव्या गुप्ता रही। कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार शर्मा स्काउट मास्टर तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती नीलम तिवारी गाइड कैप्टन ने किया।
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी