वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस व आबकारी टीम के संयुक्त प्रयास से लगभग 25 लाख रुपये कीमती एक अदद डीसीएम वाहन के साथ अवैध अंग्रेजी शराब कुल 169 पेटी बरामद किया गया


वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस व आबकारी टीम के संयुक्त प्रयास से लगभग 25 लाख रुपये कीमती एक अदद डीसीएम वाहन के साथ अवैध अंग्रेजी शराब कुल 169 पेटी बरामद किया गया
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में दिनांक 30-5-2022 को प्रभारी निरीक्षक रोहनिया के देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक डी0सी0एम0 वाहन अंग्रेजी शराब लदी हुई हरिहरपुर तिराहे के पास सड़क के किनारे खड़ी है चालक उक्त वाहन को लेकर मोहनसराय होकर हाइवे से शराब तस्करी हेतु बिहार ले जाने की फिराक मे है, यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर जरिये दूरभाष आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 विष्णु प्रताप सिंह को अवगत कराते हुए साथ मुखबिर खास को लेकर हरिहरपुर तिराहे के पास पहुंचा कि आबकारी निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह मय हमराह हे0का0 सुशील मिश्रा व का0 चन्द्रभान सिंह के आ गये । मुखबिर खास ने हरिहरपुर तिराहे के पास खड़ी एक डी0सी0एम वाहन की तरफ इशारा कर हट बढ़ गया कि संयुक्त टीम द्वारा खड़ी डी0सी0एम के पास पहुंचकर देखा गया तो वाहन डी0सी0एम खड़ी ,चालक गायब है वाहन डी0सी0एम के आगे व पीछे नम्बर प्लेट पर पंजीयन संख्या UP17 AT/7608 अंकित है । वाहन डी0सी0एम बन्द बाडी पीछे खोलने व बन्द करने के लिए दरवाजा लगा हुआ है । दरवाजा मे बाहर कुण्डी लगी है । डी0सी0एम का भौतिक सत्यापन किया गया तो चेसिस नं0- MBUZT-54AFT0249976,इंजन नं0- SLT4FT243462 है । वाहन डीसीएम का चेसिस नम्बर वाहन ऐप पर चेक करने पर वाहन स्वामी का नाम सुनील कुमार पुत्र जय प्रकाश निवासी ग्राम हर्षियादत्त नगरबागपत उ0प्र0 वाहन स्वामी का मो0नं0-9716491717 शो कर रहा है । वाहन डी0सी0एम की पीछे दरवाजा मे लगी कुन्डी खोलकर चेक किया गया तो अंग्रेजी शराब की पेटिंया लदी हुई है । हमराहीयान कर्चारीगण के सहयोग से डी0सी0एम मे लदी पेटियों को नीचे उतरवाकर गणना की गयी तो कुल 169 (एक सौ उन्नहत्तर पेटी ) जिन पर अंग्रेजी मे NIGHT BLUE लिखा हुआ जिसमें से 36 पेटी बोतलों की प्रत्येक पेटी मे 12 बोतल,प्रत्येक बोतल 750 ML धारितायुक्त व 133 पेटी पौवो की प्रत्येक पेटी मे 50 (पचास) पौवा प्रत्येक पौवा 180 ML धारितायुक्त समस्त बोतल व पौवे हरियाणा राज्य बिक्री हेतु अनुमन्य के लेबलयुक्त बरामद हुई । मौके पर उपस्थित आबकारी निरीक्षक द्वारा बरामद मदिरा का परीक्षण किया गया तो समस्त बरामद शराब रंग,रूप,गन्ध एवं अनुभव के आधार पर विदेशी मदिरा/अंग्रेजी शराब का होना पाया गया । बरामद शराब फ्रास्ट फाल्कन आसवनी लिमिटेड ग्राम जहारी जिला सोनीपत हरियाणा प्रान्त की निर्मित है । बरामद बोतलो मे से एक बोतल व पौवा मे से एक पौवा रेन्डम आधार पर लेकर उनकी तिव्रता आबकारी निरीक्षक द्वारा अल्कोहलोमीटर द्वारा मापी गयी तो तिब्रता क्रमश: 36:9% V/V व 37:1 % V/V पायी गयी जांचोपरान्त उक्त वोतल व पौवा को अलग अलग सफेद कपड़ो मे सीलकर सर्वमुहर कर नमूना मुहर तैयार किया गया । बरामदगी के आधार पर धारा 60,63,72 उ0प्र0 आबकारी अधि0 का अपराध पाते हुए बरामद मदिरा/अंग्रेजी शराब को उसी डी0सी0एम मे रखकर कब्जा पुलिस में लिया गया । बरामदगी के समय मा0 सर्वोच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का अक्षरश: पालन किया गया।
*बरामदगी का स्थान -*
हरिहरपुर तिराहा थाना रोहनियाँ वाराणसी
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 0195 /2022 धारा 60,63,72 उ0प्र0 आबकारी अधि0 थाना रोहनिया वाराणसी (ग्रामीण)
*बरामदगी का विवरण –*
• एक अदद डीसीएम वाहन (अनुमानित कीमत लगभग 15,00,000/- (पन्द्रह लाख रुपये))
• अवैध अंग्रेजी मदिरा 6650 पौवा , 432 बोतल (कुल 169 पेटी ) अनुमानित कीमत लगभग 10,00,000 /- (दस लाख रुपये))
*बरामदगी करने वाली टीम का विवरणः-*
*थाना रोहनिया पुलिस टीम*
विमल कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना रोहनिया
व0उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी
का0 अनिल कुमार सिंह
का0 शिवम कुमार पाण्डेय
*आबकारी टीम*
विष्णु प्रताप सिंह, आबकारी निरीक्षक
हे0का0 सुशील मिश्रा
का0 चन्द्रभान सिंह
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*
रिपोर्ट-कमलेश गुप्ता. वाराणसी
Police Commissioner of Varanasi Commissionerate Mohit Agarwal visited and inspected the Shri Kashi Vishwanath Temple in view of the month of Shravan While briefing the policemen instructions were given to address the visitors as Sir or Madam and provide t

वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
