•   Tuesday, 20 May, 2025
A total of 6 warrants were arrested by Cholapur Police Station Varanasi

वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस द्वारा कुल 6 वारंटी गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस द्वारा कुल 6 वारंटी गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम व वारण्टी/फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-18.05.2025 को कुल 06 वारंटीगण को दबिश देकर भिन्न-भिन्न समय पर वारण्टीगण के अंकित पते से गिरफ्तार किया गया। 

उक्त सम्बन्ध में चोलापुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार वारण्टीगण का विवरण-

1. मुख्तार पुत्र मुहम्मद उर्फ अहमद निवासी ग्राम बाबतपुर नियार थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, उम्र करीब 57 वर्ष।

2. साहब पुत्र मुख्तार निवासी ग्राम बाबतपुर नियार थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, उम्र करीब 36 वर्ष ।

3. इमरान पुत्र मुख्तार निवासी ग्राम बाबतपुर नियार थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, उम्र करीब 26 वर्ष ।

(सम्बन्धित मु0नं0-2798/19 धारा 323,504,506 भा0द0वि0 थाना चोलापुर)

4. दिलीप पुत्र विजय निवासी रजला नियार थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, उम्र करीब 29 वर्ष।

5. गोविन्द पुत्र अशोक निवासी रजला नियार थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, उम्र करीब 28 वर्ष ।

(सम्बन्धित मु0नं0-3191/21 धारा 323,504 भा०द०वि० थाना चोलापुर)

6. गिरजा उर्फ गिरजाशंकर पुत्र सुदामा निवासी ग्राम गोसाईपुर मोहाँव थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, उम्र करीब 48 वर्ष ।

(सम्बन्धित मु0नं0-77/21 स्टेट बनाम् गिरजा धारा 323,504,325 भा0द०वि० थाना चोलापुर)

गिरफ्तारी का दिनांक, स्थान व समय-

दिनांक-18.05.2025 को भिन्न-भिन्न समय पर वारण्टीगण के अंकित पते से।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

पुलिस टीम प्रथम- उ०नि० अभिषेक पाण्डेय, उ०नि० दयाशंकर यादव, का0 विकास कुमार व का० बृजकिशोर भारती थाना चोलापुर कमि० वाराणसी।

पुलिस टीम द्वितीय- उ0नि0 राम प्रवेश गौतम व हे0का0 लवकुश कुमार थाना चोलापुर कमि० वाराणसी।

रिपोर्ट- विनय सिंह..चोलापुर.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)