पीलीभीत निकाय चुनाव के मद्देनजर संगठन निर्माण हेतु नौगवां पकड़िया में आम आदमी पार्टी ने की बैठक


पीलीभीत निकाय चुनाव के मद्देनजर संगठन निर्माण हेतु नौगवां पकड़िया में आम आदमी पार्टी ने की बैठक
नौगवां पकड़िया नगर पंचायत में नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी
ने बैठक की । कार्यक्रम का संचालन बनबारी लाल भारती जी ने किया ।
कार्यक्रम में नौगवां पकड़िया के निवासी एडवोकेट संजय कुमार ने अरविंद केजरीवाल जी से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । जिला प्रभारी रामसिंह मौर्य जी और रूहेलखंड प्रान्त उपाध्यक्ष एड. सुनीता गंगवार जी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई ।
संजय कुमार जी ने कहा कि पार्टी ने आगे जिम्मेदारी दी तो नगर पंचायत के चुनाव पूरी तैयारी से लड़ूंगा । और पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाऊंगा ।
कार्यक्रम में रामसिंह मोर्य जी ने कहा की पीलीभीत में आम आदमी पार्टी का कारवां दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है । हम सभी नगर पंचायतों , नगर पालिकाओं में सभी पदों पर प्रत्याशी उतारेंगे । और कहा जिस तरह दिल्ली में मजदूरी करने वाले , गरीब लोगों के बच्चों को फ्री और अच्छी शिक्षा मिल रही है , अच्छा इलाज मिल रहा है अब यहां भी ऐसी ही व्यवस्था होनी चाहिए । बढ़ती महंगाई से जनता की कमर टूटती जा रही है ।
रुहेलखंड प्रान्त उपाध्यक्षा एड. सुनीता गंगवार जी ने कहा की हमें दिल्ली की जनता से सिख लेनी चाहिए , क्योंकि दिल्ली की जनता ने जब चारो ओर मोदी लहर चल रही थी नफरत की जाती की राजनीति चल रही थी तो उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को चुना अरविंद केजरीवाल को चुना ।
हमें अपने मत का सही प्रयोग करना चाहिए । हम अगर सही जगह मतदान करते हैं तो खुद की जीत होती है । और कहा कि जनता के काम करने के लिए अगर चुनाव लड़ना है तभी पार्टी में शामिल हों ,चेयरमैन , सभासद बनने के लिए नहीं ।
कार्यक्रम में जिला सह प्रभारी अमित मिश्रा ने कहा कि जातिवाद , धर्मवाद के चक्कर मे अब और नही पड़ना है । हमें ऐसी पार्टी चुननी है जो सरकारी अस्पताल , स्कूल ठीक करे।
कार्यक्रम में बरखेड़ा विधानसभा प्रभारी आशीष गुप्ता , जिला सह प्रभारी रामचन्द्र प्रजापति , जिला सोसल मीडिया प्रभारी परवेज , पूरनपुर विधानसभा प्रभारी बनबारी लाल भारती ,जिलाध्यक्ष बरेली पिछड़ा वर्ग एड प्रेमपाल मोर्य , गंगा सिंह यादव , न्यूरिया से शकील अहमद , सन्दीप कुमार , सपना , लक्की , मोहित , सुबोध , महेश गुप्ता , हरीश गुप्ता , कृष्ण कुमार सागर , ठाकुर प्रेमनारायण सिंह , आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
