•   Wednesday, 23 Apr, 2025
Abducted safely by Varanasi police station Lalpur Pandeypur police team wanted accused Deepcharan Ra

वाराणसी थाना लालपुर पाण्डेयपुर पलिस टीम द्वारा अपहता सकुशल बरामद वांछित अभियक्त दीपचरन राजभर गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना लालपुर पाण्डेयपुर पलिस टीम द्वारा अपहता सकुशल बरामद वांछित अभियक्त दीपचरन राजभर गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी के वांछिति अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान्
पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मु०अOसं०-0160/2022 धारा 363,366,376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अपहता को सकुशल बरामद करते हुए वाछित अभियुक्त दीपचरन राजभर उर्फ दीपू पुत्र राधेश्याम राजभर निवासी एस-ए 17/279 गाड़ीघाट नक्खीघाट थाना सारनाथ वाराणसी को इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की सहायता से तथा मुखबिर की सूचना पर रिंगरोड अंडर बाईपास के पास से दिनांक-25.05.2022 को समय करीब 1৪.15 बजे गिरफ्तार किया गया।

उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुतलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण-
दिनांक 17.05.2022 को पीड़िता की माँ द्वारा अपनी नाबालिंग लड़की उम्र लगभग 16 वर्ष की गुमशुदगी के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया गया जिसके आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर में मु०अOस0 0160/2022 धारा- 363 पछताछ का विवरण: पूछताछ करने पर अभियुक्त दीपचरन राजभर उर्फ दीपू ने बताया कि मैं रामलखन स्कूल के पर व गली में मुलाकात भी हो जाती थी। दिनांक 14.05.2022 को सुबह जब वह स्कूल गयी और जब वापस निकली भा०द0वि० पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 ईशचन्द यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है। पास नमकीन कम्पनी में काम करता हूँ, आते जाते लड़की से मेरी जान पहचान हो गयी और बातचीत होने लगी। रोड तो मैं अपने मालिक से स्कूटी मांगकर उसे लेकर सारनाथ म्यूजियम छोड़ आया और ड्यूटी समाप्त कर उसे साथ लेकर रिंग रोडड के पास किराये के कमरे में लेकर चला गया।

गिरफ्तार अभियक्त का विवरण-
दीपचरन राजभर उर्फ दीपू पूत्र राधेश्याम राजभर निवासी एस-ए 17/279 गाड़ीघाट नक्खीघाट थाना सारनाथ वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष।

गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम का विवरण-
प्र०नि० सतीश कुमार यादव, उ0निo प्रकाश सिंह चौहान, हे०का० राम सिंह,का0 सिन्धू कुमार, म०का0 पियूष
पाठक थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिअ्रेट वाराणसी।
उ0निo आनन्द कुमार चौरसिया,का0 चन्द्रेश कुमार, का0 उपेन्द्र बहाद्र सिंह, हे0का0 सुरेन्द्र कुमार मौर्या क्राइम
टीम थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
वरुणा जोन, कमिश्रेट वाराणसी

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)