•   Wednesday, 23 Apr, 2025
Accused Sonu alias Sunny arrested under Sindhaura police station Operation Patal

सिंधौरा थाना ऑपरेशन पाताल के  तहत अभियुक्त सोनू उर्फ सनी को किया गिरफ्तार 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सिंधौरा थाना ऑपरेशन पाताल के  तहत अभियुक्त सोनू उर्फ सनी को किया गिरफ्तार 

 

कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर को किया बरामद*

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26.05.2022 को थाना सिंधौरा पुलिस टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त अभियुक्त, रात्रिगश्त के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति नाजायज शस्त्र लेकर बजरंग नगर चौराहे से हिरामनपुर की ओर पैदल जा रहा है। सिंधौरा पुलिस टीम बताये हुए स्थान पर सतर्कता से पहुँचकर घेराबन्दी कर युवक को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। हिरासत में लिए गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो  अपना नाम सोनू उर्फ सनी पुत्र हीरा प्रसाद निवासी ग्राम भई थाना सिन्धोरा जनपद वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष बताया। उक्त बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 090/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*

1. सोनू उर्फ सनी पुत्र हीरा प्रसाद निवासी ग्राम भई थाना सिन्धोरा जनपद वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष ।

*अपराध विवरण*– 

1. मु0अ0सं0 090/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिंधौरा, वाराणसी ग्रामीण ।

2.मु0अ0सं0 498/2019 धारा 41/411/413/144 भादवि0 थाना चोलापुर वाराणसी ग्रामीण 

3.मु0अ0सं0 520/2019 धारा 379/411 भादवि0 थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी

4.मु0अ0सं0 1370/2019 धारा 419/420/467/468/471 /379/411 भादवि0 थाना कैंट कमिश्नरेट वाराणसी

5.मु0अ0सं0 1373/2019 धारा 379/411/419/420/467/468/471 भादवि0 थाना कैंट कमिश्नरेट वाराणसी

6. मु0अ0सं0 1388/2019 धारा 379/411/419/420/467/468/471 भादवि0 थाना कैंट कमिश्नरेट वाराणसी

*बरामदगी का विवरण*– 

01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*– 

उ0नि0 इन्दुकान्त पाण्डेय, उ0नि0 यु0टी0 आशीष श्रीवास्तव, उ0नि0 यु0टी0 मो0 सुहैल, का0 अजय वर्मा, का0 बबलू गिरी थाना सिंधौरा, जनपद वाराणसी ग्रामीण।

 

 

*सोशल मीडिया सेल*

*जनपद वाराणसी*

*ग्रामीण।*

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)