•   Monday, 25 Nov, 2024
Accused arrested with stolen goods in Pilibhit police station Jehanabad

पीलीभीत थाना जहानाबाद में चोरी के माल सहित अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पीलीभीत उत्तर प्रदेश थाना जहानाबाद दि0 06.09.2022 को थाना जहानाबाद क्षेत्र के श्री राजेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 श्री बाबूराम नि0ग्राम सुन्दरपुर थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत जोकि सुनार का काम करते हैं के पास एक व्यक्ति प्रेमशंकर पुत्र अज्ञात नि0 ग्राम पनुआ डंडिया थाना हाफिजगंज जिला बरेली आया एवं  गिल्ट के बने जेवरातो को, चांदी के जेवरात बताकर गिरवी रखने के नाम पर राजेन्द्र कुमार उपरोक्त से 21000 रूपये की धोखाधड़ी की गई थी।  


दिनांक 08.09.2022 को अभियुक्त प्रेमशंकर अपने साथी अजय कुमार पुत्र कढेराम नि0 ग्राम भानडांडी थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत के साथ मिलकर पुनः सुनार राजेन्द्र कुमार के साथ धोखाधड़ी करना चाहता था परन्तु सुन्हार राजेन्द्र कुमार ने अभियुक्त अजय कुमार पुत्र कढेराम उपरोक्त को पकड़ लिया। एंव अभियुक्त प्रेमशंकर उपरोक्त भाग गया। 


वादी राजेन्द्र कुमार उपरोक्त की लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 388/2022 धारा 420/406 भादवि  बनाम 1. प्रेमशंकर पुत्र अज्ञात नि0ग्राम पनुआ डंडिया थाना हाफिजगंज जनपद बरेली 2. अजय पुत्र कढेराम नि0ग्राम भानडांडी थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत पंजीकृत किया गया है। 


*गिरफ्तारी अभियुक्त*
(1) अजय पुत्र कढेराम नि0ग्राम भानडांडी थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत 
*बरामदगी*   जेवरात माल वजन लगभग 670 ग्राम (जिसमें दो जोडी पायल बजन 240 ग्राम व एक विछुवा कमर जिसका वजन करीब 430 ग्राम है


*पीलीभीत से जिला संवाददाता सर्वेश कुमार की रिपोर्ट*

रिपोर्ट- सर्वेश कुमार. जिला संवाददाता पीलीभीत
Comment As:

Comment (0)