•   Monday, 12 May, 2025
Action to open history sheet to monitor criminals active in cases of robbery registered in Varanasi

वाराणसी सिंधौरा जन्सा व मिर्जामुराद थाने में पंजीकृत लूट चोरी के मुकदमों में सक्रिय अपराधियों की निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

आज दिनांक 17-05-2022 को पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने एवं जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के सिंधौरा, जन्सा व मिर्जामुराद थाने में पंजीकृत लूट/चोरी के मुकदमों में सक्रिय अपराधियों की निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की गयी, जिसका विवरण निम्नवत है-

 

1. थाना-सिंधौरा H.S. No.(4‘A’)- अच्छेलाल राजभर पुत्र स्व0 बिरजू प्रसाद, निवासी मझवाँ, थाना सिंधौरा, जनपद वाराणसी, उम्र 41 वर्ष (अपराध- लूट)

2. थाना-जन्सा H.S. No.(100‘A’)- रामनरेश पटेल पुत्र मेवालाल पटेल, निवासी हसरोस, थाना जन्सा, जनपद वाराणसी, उम्र-41 वर्ष (अपराध-चोरी)

3. थाना-मिर्जामुराद H.S. No.(55‘A’)- राजन पुत्र दयाशंकर, निवासी पुरे, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी, उम्र-23 वर्ष (अपराध-चोरी)

 

 

*सोशल मीडिया सेल*

*जनपद वाराणसी*

*ग्रामीण।*

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)