वाराणसी सिंधौरा जन्सा व मिर्जामुराद थाने में पंजीकृत लूट चोरी के मुकदमों में सक्रिय अपराधियों की निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई


आज दिनांक 17-05-2022 को पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने एवं जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के सिंधौरा, जन्सा व मिर्जामुराद थाने में पंजीकृत लूट/चोरी के मुकदमों में सक्रिय अपराधियों की निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की गयी, जिसका विवरण निम्नवत है-
1. थाना-सिंधौरा H.S. No.(4‘A’)- अच्छेलाल राजभर पुत्र स्व0 बिरजू प्रसाद, निवासी मझवाँ, थाना सिंधौरा, जनपद वाराणसी, उम्र 41 वर्ष (अपराध- लूट)
2. थाना-जन्सा H.S. No.(100‘A’)- रामनरेश पटेल पुत्र मेवालाल पटेल, निवासी हसरोस, थाना जन्सा, जनपद वाराणसी, उम्र-41 वर्ष (अपराध-चोरी)
3. थाना-मिर्जामुराद H.S. No.(55‘A’)- राजन पुत्र दयाशंकर, निवासी पुरे, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी, उम्र-23 वर्ष (अपराध-चोरी)
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत थाना चितईपुर क्षेत्रांतर्गत कोरियर मैनेजर पर गोली चलाने वाला अभियुक्त जनपदीय एसओजी व थाना विलईपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
