•   Wednesday, 23 Apr, 2025
Administration orders closure of relief guesthouse located at Varanasi Englishia Line

वाराणसी इंग्लिशिया लाइन स्थित राहत गेस्टहाउस को प्रशासन ने बंद करने का आदेश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी : हत्यारोपित का पेइंग गेस्टहाउस बंद करने का आदेश, रजिस्ट्रेशन निरस्त

वाराणसी इंग्लिशिया लाइन स्थित राहत गेस्टहाउस को प्रशासन ने बंद करने का आदेश

जैनुल खां की पत्नी निशात नूरानी इसका संचालन करती है। उस पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। 

एडीएम प्रोटोकाल व पर्यटन बच्चू सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद गेस्ट हाउस बंद कराने का आदेश डीसीपी को दिया है। 

मामले में, एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री के आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी कि निशात के खिलाफ सिगरा थाने में विशाल सिंह नाम के व्यक्ति को जान से मारने का षड्यंत्र करने का आरोप है। इस मामले में निशात को जेल भेजा गया था। 

वर्तमान में वह जमानत पर रिहा है। यह पर्यटकों की सुरक्षा के लिए खतरा है। इसकी जांच की गई तो शिकायत सही पाई गई। 

इसे ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से पेइंग गेस्ट हाउस का पंजीकरण निरस्त कर बंद करने का आदेश किया गया है।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)