वाराणसी इंग्लिशिया लाइन स्थित राहत गेस्टहाउस को प्रशासन ने बंद करने का आदेश


वाराणसी : हत्यारोपित का पेइंग गेस्टहाउस बंद करने का आदेश, रजिस्ट्रेशन निरस्त
वाराणसी इंग्लिशिया लाइन स्थित राहत गेस्टहाउस को प्रशासन ने बंद करने का आदेश
जैनुल खां की पत्नी निशात नूरानी इसका संचालन करती है। उस पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है।
एडीएम प्रोटोकाल व पर्यटन बच्चू सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद गेस्ट हाउस बंद कराने का आदेश डीसीपी को दिया है।
मामले में, एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री के आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी कि निशात के खिलाफ सिगरा थाने में विशाल सिंह नाम के व्यक्ति को जान से मारने का षड्यंत्र करने का आरोप है। इस मामले में निशात को जेल भेजा गया था।
वर्तमान में वह जमानत पर रिहा है। यह पर्यटकों की सुरक्षा के लिए खतरा है। इसकी जांच की गई तो शिकायत सही पाई गई।
इसे ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से पेइंग गेस्ट हाउस का पंजीकरण निरस्त कर बंद करने का आदेश किया गया है।
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
वाराणसी जनपद में भ्रामक एवं तथ्यहीन खबर प्रकाशित प्रसारित करने हेतु विभिन्न इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया समूह को दिया गया नोटिस
