•   Monday, 25 Nov, 2024
Administration took NDPS action against notorious smack drugs smuggler Nanhe Langra of Bareilly city

बरेली शहर के कुख्यात स्मैक ड्रग्स तस्कर नन्हे लंगड़ा पर प्रशासन ने की एनडीपीएस की कार्रवाई

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

कुख्यात स्मैक ड्रग्स तस्कर नन्हे लंगड़ा पर प्रशासन ने की एनडीपीएस की कार्रवाई।    

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ पुलिस प्रशासन ने फतेहगंज पश्चिमी निवासी कुख्यात स्मैक ड्रग्स तस्कर नन्हे लंगड़ा पर कि पिट एनडीपीएस की कार्रवाई। जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा की गई पिट एनडीपीएस की कार्रवाई के विरुद्ध फतेहगंज पश्चिमी निवासी ड्रग्स माफिया नन्हे लंगड़ा ने शासन से अपील की थी मगर शासन ने उसकी अपील को खारिज कर पिट एनडीपीएस की कार्रवाई को बरकरार रखा। अब वह साल भर तक जेल से बाहर नहीं आ सकेगा।                           

आपको बताते चलें कि फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला सराय वार्ड नंबर 13 निवासी स्मैक ड्रग्स तस्कर नन्हे लंगड़ा उर्फ रियासत स्मैक का बड़ा तस्कर है। उसे ड्रग्स माफिया घोषित किया जा चुका है। फतेहगंज पश्चिमी और फरीदपुर के दो मुकदमों में वांछित होने के चलते 24 नवंबर को वह चुप तरीके से कोर्ट में सिलेंडर हो गया था। इसके बाद दोनों थानों की पुलिस ने उसे कस्टडी डिमांड पर लिया। लेकिन इस दौरान कोई बरामद की नहीं हो सकी। मगर इसी बीच पुलिस ने पैरवी कर उसके खिलाफ पिट एनडीपीएस (प्रिवेंशन ऑफ़ इलिसिट ट्रैफिक इन नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रापिक सब्सटेंसेंज ) में निरूद्ध करा दिया। नन्हे लंगड़ा को इसका आदेश जेल में तमिल कर दिया गया। मगर इस कार्रवाई के विरुद्ध 15 दिसंबर को उसने शासन से अपील कर दी। मगर पुलिस की पैरवी के चलते 2 दिसंबर को अपील खारिज कर दी गई।                                       

स्मैक तस्कर नन्हे लंगड़ा की एक साल तक नहीं हो सकेगी जमानत।                           

शासन से स्मैक तस्कर नन्हे लंगड़ा की अपील खारिज होने के बाद अब उसकी एक साल तक जमानत नहीं हो सकेगी। अब पांच दिसंबर 2023 को जेल तामील कराए गए पिट एनडीपीएस के आदेश से एक साल बाद तक वह जमानत के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा और उसे पूरा साल जेल में बिताना होगा।                  

कुख्यात स्मैक ड्रग्स तस्कर नन्हे लंगड़ा 2007 से तस्करी कर रहा है उसके ऊपर 10 मुकदमे दर्ज

स्मैक तस्कर नन्हे लंगड़ा  2007 से स्मैक तस्करी के धंधे में लिप्त है। यूपी के साथ ही उत्तराखंड, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में उसका नेटवर्क है। थाना फतेहगंज पश्चिमी में एनडीपीएस और गैंगस्टर समेत उसे पर 10 मुकदमे दर्ज हैं। 

फतेहगंज पश्चिमी चेयरमैन पति पर भी हो चुकी है पिट की कार्रवाई 

कुछ समय पहले पुलिस प्रशासन ने फतेहगंज पश्चिमी चेयरमैन पति कुख्यात स्मैक ड्रग्स तस्कर कल्लू डॉन पर भी एनडीपीएस के तहत पिट की कार्रवाई कर चुकी है। उस पर भी कई थानों में एनडीपीएस और अन्य मुकदमे दर्ज हैं। वह काफी दिनों से जेल में बंद है।

रिपोर्ट- भूपेंद्र शर्मा. जिला संवाददाता बरेली
Comment As:

Comment (0)