•   Saturday, 05 Apr, 2025
Afian student of Varanasi Prabhu Narayan Government Inter College participated in the National Games

वाराणसी प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र आफियान ने लुधियाना पंजाब में आयोजित नेशनल गेम्स

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

आफियान ने रजत पदक जीता 
वाराणसीः प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र आफियान ने लुधियाना पंजाब में आयोजित नेशनल गेम्स 23- 24 स्कूली खेल प्रतियोगिता कराटे में अंडर 19 में 78 किलो वर्ग में रजत पदक प्राप्त कर रामनगर के साथ साथ जिले का नाम रोशन किया है। आफियान कक्षा 12 का छात्र है। उसने इससे पहले भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।  विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ प्रभास कुमार झा,खेल शिक्षक विवेक कुमार सिंह एवम अन्य शिक्षकों ने आफियान को बधाई देते हुए उसके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।

रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)