•   Saturday, 05 Apr, 2025
After celebrating the nectar festival of Chandauli independence people forgot to take off the tricol

चन्दौली आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के बाद लोग घर से तिरंगा उतारना भूल गये

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के बाद लोग घर से तिरंगा उतारना भूल गये

 चंदौली जनपद में ही नही पुरे देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव को लोगो ने बडे उत्साह से मनाया तथा अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाया, लेकिन तिरंगे को जितना सम्मान फहराते वक्त दिया गया, उतना ही सम्मान तिरंगे को उतारने में नहीं दिया गया। बाजार से लेकर गांव के विभिन्न स्थानों पर तिरंगा ध्वज को अब तक उतार कर रखा नहीं गया है। तिरंगा हवा में उड़कर सड़कों पर गिर रहे हैं । जिससे देश की शान राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हो रहा है। तिरंगा ध्वज को सम्मानपूर्वक सुरक्षित रखने में न तो प्रशासन ही दिलचस्पी दिखा रहा है और ना ही लोग।
प्रबुद्ध जनों का कहना है कि तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान है ।और हमें इसका हमेशा सम्मान करना चाहिए. लोगों द्वारा इस वर्ष अमृत महोत्सव पर घरों में तिरंगा फहराया गया है।यह बहुत ही अच्छी बात है कि लोगों में देशभक्ति के प्रति जज्बा है, लेकिन तिरंगा ध्वज को सम्मान पूर्वक उतारकर उसे सुरक्षित रखना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। करीब एक सप्ताह गुजरने के बाद भी घर दूकान व गलियारों में तिरंगा ध्वज लगा हुआ है ।जहा हवा चलने पर सड़क पर राष्ट्रीय ध्वज गिर रहा है जो तिरंगे का अपमान है।

रिपोर्ट- अनिल द्विवेद्वी. जिला संवाददाता चन्दौली
Comment As:

Comment (0)