•   Saturday, 05 Apr, 2025
After darshan worship on a two day visit the Chief Minister took stock of the construction work of

दो दिवसीय दौरे पर दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने रिंग रोड फेज-2 के निर्माण कार्य का स्थलीय जायजा लिया, मार्च 2023 तक काम पूरा करने के निर्देश दिए

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

दो दिवसीय दौरे पर दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने रिंग रोड फेज-2 के निर्माण कार्य का स्थलीय जायजा लिया, मार्च 2023 तक काम पूरा करने के निर्देश दिए

वाराणसी:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनी वाराणसी दौरे पर गुरुवार की रात बनाहस पहुंचे। लखनऊ से राजकीय वायुयान द्वारा लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री सीधे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। वहां विधिवत दर्शन-पूजन किया।

श्रृंगार, भोग-आरती के दौरान पहुंचे मुख्यमंत्री ने गर्भगृह के उत्तरी गेट पर बैठकर बाबा का दर्शन-पूजन किया। लोक कल्याण की कामना की। इस दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मंदिर की व्यवस्था की जानकारी दी। मुख्यकार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने गर्मी में श्रद्धालुओं के लिए की गई पेयजल और टेंट की व्यवस्था के बारे में बताया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चिरईगांव विकास खंड के संदहा पहुंचे। निर्माणाधीन रिंग रोड फेज 2 के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य को मार्च, 2023 पूर्ण करने का निर्देश दिया। कार्यदायी संस्था के अभियंताओं ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से निर्माण कार्य के प्रगति के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तार से अवगत कराया।

इस दौरान उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, स्टांप और न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, कमिश्नर दीपक अग्रवाल सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)