•   Saturday, 05 Apr, 2025
After killing a young man with a cloth in his mouth regarding a love affair the body was hanged on t

बरेली प्रेम सम्बन्ध को लेकर मुँह में कपड़ा ठूंसकर नव युवक की हत्या कर शव पेंड़ पर लटकाया सनसनीखेज बारदात से गांव में मचा हड़कंप

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बरेली प्रेम सम्बन्ध को लेकर मुँह में कपड़ा ठूंसकर नव युवक की हत्या कर शव पेंड़ पर लटकाया सनसनीखेज बारदात से गांव में मचा हड़कंप

जनपद बरेली शीशगढ़ _ जिला बरेली की तहसील मीरगंज के गाँव जियानगला निबासी 22 वर्षीय नवयुवक  की शुक्रवार की रात्रि मुँह में कपड़ा ठूंसकर हत्या कर शब गांव कुतुकपुर के रिटायर शिक्षक के आम के बाग में रस्सी के सहारे पेंड़ से लटका दिया।धान के खेत मे पानी लगाने पहुंचे किसान ने बाग में शव लटका देख ग्राम प्रधान व ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर शव को सील कर पी एम को भेज दिया। उधर   मृतक के पिता ने गाँव के दूसरे समुदाय की लड़की से मृतक के प्रेम संवन्धो को लेकर प्रेमिका के परिजनों पर हत्या कर शव पेंड़ पर लटकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपों की जाँच करने तथा पी एम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्यवाही की बात कही है।उधर पुलिस के द्वारा रिपोर्ट दर्ज नही करने से नाराज ग्रामीणों ने जियानगला के पास शीशगढ़ बहेड़ी मार्ग पर ट्रक खड़ा कर जाम लगा दिया और हाथों  में लाठी डंडे लेकर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाकर हंगामा किया।
मृतक सुनील कुमार 22 वर्ष पुत्र आशाराम निवासी ग्राम जिया नगला की शुक्रवार की रात्रि मुँह में कपड़ा ठूंसकर हत्या कर शव गाँव से कुछ दूरी पर कुतकपुर  निवासी रिटायर्ड शिक्षक चिंता मणि के आम के बाग में रस्सी के सहारे पेंड़ पर लटका दिया। शनिवार की सुवह धान के खेत मे पानी लगाने पहुंचे किसान रामधुन ने शव पेंड़ पर लटका देख ग्राम प्रधान कुतुकपुर नरेश गंगवार को सूचना दी। ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान नरेश गंगवार की सूचना पर इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के द्वारा  शव शिनाख्त सुनील कुमार पुत्र आशाराम निबासी जियानगला के रूप में होने पर उसके परिजनों को सूचना दी।साथ ही रस्सी के सहारे लटके शव को नीचे उतारा।सुनील की हत्या की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।सूचना पर मृतक के परिजन मोके पर पहुंचे तो देखा कि  मृतक सुनील कुमार के मुँह में कपड़ा ठूंसा हुआ और दोनों हाथ रस्सी से बंधे हुए थे और सर व आंखों पर गमछा बंधा हुआ था। जिन्होंने सुनील कुमार की हत्या किए जाने पर दूसरे समुदाय की लड़की से मृतक के प्रेम संवन्धो को लेकर लड़की के परिजनों पर हत्या कर शव पेंड़ पर लटकाने का आरोप लगाकर थाना में तहरीर दी है।
मृतक के पिता आशाराम ने वताया कि उनके बेटे का 3 माह पूर्व गाँव के ही इसरार अहमद पुत्र निसार अहमद की पुत्री के साथ प्रेम प्रसंग के चलते झगड़ा हो गया था। जिसका ग्राम प्रधान ने बैठक कर फैसला भी करा दिया था। इसी बात को लेकर इसरार अहमद के परिवार के लोग उससे  रंजिश मानने लगे थे, तथा उसी दिन से बोल चाल भी बंद थी। शुक्रवार की रात में उनका बेटा रात में घर में सोया था। जिसको 11बजे तक घर में सोते हुए देखा गया था। उसके बाद उसका शव बाग में आम के पेंड़ से रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला है। इसरार अहमद ने अपने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ मिलकर इसी रंजिश में मुंह मे कपड़ा ठूंसकर हत्या कर शव पेंड़ से लटका दिया है।

पुलिस को सौपी बेटे की मौत से पूर्व की आडियो।

मृतक सुनील के पिता ने पुलिस को गाँव के एक व्हाट्सएप्प ग्रुप की आडियो भी दी है। आडियो शुक्रवार रात एक बजे मृतक के मोबाइल से आई है।आडियो में मृतक को कुछ लोग पीट रहे हैं। मृतक प्राणों की भीख मांगते हुए छोड़ने की गुहार लगाते हुए कह रहा है कि फैसला ग्राम प्रधान ने कराया था,तो मुझे क्यों मार रहे हो।

सी ओ बहेड़ी डॉ तेजवीर सिंह  ने वताया कि शव को पी एम को भेज दिया है। आरोपों की जाँच की जा रही है,पी एम रिपोर्ट के आधार पर जाँच कर अग्रिम कार्यवाही होगी।                 

रिपोर्ट- भूपेंद्र शर्मा. जिला संवाददाता बरेली
Comment As:

Comment (0)