•   Sunday, 06 Apr, 2025
After the completion of UP Jodo Yatra State President Ajay Rai returned to his home area Varanasi an

यूपी जोड़ो यात्रा के सम्पन्न होने के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष अजय राय अपने गृह क्षेत्र वाराणसी लौटने पर काशी विश्वनाथ जी कालभैरव जी व बड़ा गणेश जी की दर्शन पूजन किया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

यूपी जोड़ो यात्रा के सम्पन्न होने के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष अजय राय अपने गृह क्षेत्र वाराणसी लौटने पर काशी विश्वनाथ जी कालभैरव जी व बड़ा गणेश जी की दर्शन पूजन किया

उ0प्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ,पूर्व मंत्री श्री अजय राय ने कहा की मोहब्बत का सन्देश देते हुए सहारनपुर से लखनऊ तक चली UP जोड़ो यात्रा के मार्ग में जनमानस का अभूतपूर्व स्नेह व अपनापन मिला।जुड़ने के सफर का यह यात्रा गवाही दे गया की कि देश प्रदेश यह कहने-करने का मन बना लिया है कि जुड़ेगा भारत! जीतेगा INDIA !सहारनपुर से चल रही "यूपी जोड़ो यात्रा" जिसका समापन लखनऊ में हुआ है।हम कांग्रेसजन काशी से संकल्प लेकर दर्शन पूजन के करके यात्रा को प्रारंभ किये थे और 6 जनवरी को समापन के बाद पुनः बड़ा गजेश जी बाबा विश्वनाथ जी ,बाबा कालभैरव जी के चरणों मे शीश नवाते हुए समस्त काशीवसियो व प्रदेश वासियों के मंगलकामना हेतु प्रार्थना किया गया।निश्चित रूप से  पूरे यूपी जोड़ो यात्रा के दौरान भाजपा के प्रति आमजनों में जनाक्रोश था।कांग्रेस पार्टी के प्रति आमजनमानस का समर्थन व स्नेह इस बात का पुख्ता सबूत है की कांग्रेस के प्रति लोगो का समर्थन बढ़ रहा है जिसका असर आगामी लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से दिखेगा।उत्तर प्रदेश और देश की जनता भाजपा सरकार को हटाना चाहती है। महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है, घर-घर में नौजवान बेरोजगार बैठा है भाजपा सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया था लेकिन वादा पूरा नहीं किया देश की सीमा, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के सवाल पर भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है।मोदी सरकार को लेकर पूरे देश व योगी सरकार को लेकर उत्तर प्रदेश में अविश्वास का माहौल है।भाजपा सिर्फ और सिर्फ सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है।मोदी सरकार हटेगा तभी किसानों, नौजवानों का सपना पूरा होगा।यात्रा के दौरान भीषण सर्दी में आंधी, पानी, तूफान के बीच भी चली UP जोड़ो यात्रा कदम से कदम मिलाकर चला ,हमारा एक-एक कार्यकर्ता नारी शक्ति ,बुर्जुगों सबका स्नेह ,साथ मिला।UP जोड़ो यात्रा के दौरान यात्रियों और कार्यकर्ताओं का जोश-जुनून आकाश छू रहा था जन-जन के मन में लोकतंत्र को बचाने के लिए परस्पर जुड़ने और कांग्रेस से सभी को जोड़ने की इच्छा जागरूक रही।जोड़ने व जुड़ने का क्रम तब तक चलता रहेगा। जब तक INDIA की आवाम इस तनाशाह शासन से जीत न जाये

महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे विस्तृत जानकारी देते हुए बताए की* -- उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष व काशी के लाल ,पूर्व मंत्री मा0 श्री अजय राय जी के नेतृत्व में सहारनपुर से चल रही "यूपी जोड़ो यात्रा" जिसका समापन 6 जनवरी को लखनऊ में हुआ।यात्रा शुरू करने से पहले भी काशी से बाबा विश्वनाथ जी का आशीर्वाद लेकर दर्शन - पूजन कर प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी यात्रा शुरू किए और 6 जनवरी को समापन के पश्चात आज लखनऊ से सड़क मार्ग द्वारा काशी अपने गृह क्षेत्र लौटने पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी का काशी में हम कांग्रेसजनों ने स्वागत किया व प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी अपने संकल्पों के साथ विश्वनाथ जी ,काल भैरव जी ,बड़ा गणेश जी दर्शन पूजन कर काशीवासियों व प्रदेशवासियों के सुख,समृद्धि, कुशलता, खुशहाली हेतु प्रार्थना करते हुए दर्शन पूजन किये। तत्पश्चात अपने वाराणसी के लहुराबीर स्तिथि आवास के लिए प्रस्थान किये।


इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,दुर्गाप्रसाद गुप्ता,ओमप्रकाश ओझा,फ़साहत हुसेन बाबू,ऋषभ पाण्डेय,मनीष मोरोलिया,अब्दुल हमीद डोडे, पारसनाथ यादव,आशिष गुप्ता,प्रतीक शर्मा,रोहित दुबे,परवेज खां,रामजी गुप्ता,कृष्णा गौड़,मो उज्जेर,शिवम,संदीप पाल, किशन यादव,अनिल पटेल समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर
Comment As:

Comment (0)