क्वींस कॉलेज एलुमिनी एसोसिएशन पुरातत्व छात्रों को मंच से सम्मानित किया जाएगा


क्वीन्स कॉलेज पुरातन छात्र परिषद जो उत्तर प्रदेश के किसी भी राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेजों में गठित सबसे पुरानी पुरातन छात्र परिषद है और वर्ष 2008 से निरंतर प्रतिवर्ष सम्मिलन समारोह आयोजित करती है।
परिषद द्वारा इस वर्ष कार्यक्रम दो दिनों में विभाजित करके किया जा रहा है प्रथम दिन (23 दिसंबर, 2023 को शाम 4 बजे से 6 बजे तक) विद्यालय की भिन्न-भिन्न गतिविधियों (शिक्षण एवं शिक्षणेतर) में मेरिट प्राप्त छात्रओं को सम्मानित करना तथा उनका उत्साहवर्धन करने का कार्यक्रम है एवं द्वितीय - दिन (24 दिसंबर 2023 को शाम 5.30 बजे से) पुरातन छात्रों को एवं पूर्व- वर्तमान शिक्षकों के साथ परंपरागत धरोहर कार्यक्रम का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है।
इसका मुख्य उद्देश्य ये है कि पुरातन छात्र सपरिवार कार्यक्रम में सम्मिलित हो और एक-दूसरे पुरातन साथियों को ज्यादा से ज्यादा समय दे सकें, गुरुजनों एवं विद्यालय की अपनी पुरानी यादों के ज्यादा समीप पहुंच सकें और अपनी भावनाओं को ज्यादा बेहतर और सुलभ तरीके से जाहिर कर सकें।
कार्यक्रम में दो प्राचीन छात्रों को (डॉ. विजय दीक्षित, अपोलो
हॉस्पिटल, हैदराबाद एवं डॉ. आलोक त्रिपाठी, कुलपति, राजस्थान पुलिस अकादमी) समाज में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा, साथ ही एक गैर- क्वीन्सीयन (मूल्य और नैतिक शिक्षा के लिए समर्पित शिक्षाविद और समाजसेवी, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, काहिविवि के पूर्व आचार्य प्रो. अजित नारायण त्रिपाठी) को अपने क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
साथ ही कुछ युवा कलाकारों द्वारा गीत-संगीत का भी कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा।
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
चन्दौली चहनियां में आईटी के अंबुज मिश्र 80 प्रतिशत, कम्प्यूटर साइंस के अक्षवि सिंह को 78 प्रतिशत व सिविल इंजीनियर के विनीत पाण्डेय को 75 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ
