•   Saturday, 05 Apr, 2025
Amethi Deputy CM Keshav Prasad Maurya sat on the ground at Dalits house and had food in green leaf a

अमेठी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दलित के घर जमीन पर बैठकर हरी पत्तल में भोजन किया और मीडिया के सामने कांग्रेस एवम् सपा पर साधा निशाना

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

अमेठी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दलित के घर जमीन पर बैठकर हरी पत्तल में भोजन किया और मीडिया के सामने कांग्रेस एवम् सपा पर साधा निशाना


सुबह से ही खराब मौसम होने के बावजूद हेलीकॉप्टर के स्थान पर सड़क मार्ग द्वारा अपने एकदिवसीय अमेठी दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक किया इसके उपरांत वह सेंभुई गांव पहुंचे जहां पर मनरेगा के द्वारा बनाए गए अमृत सरोवर का लोकार्पण किया इसके बाद वह इसी ग्राम सभा में बने गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे इस मौके पर उनके साथ बीजेपी एमएलसी एवं प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला भी मौजूद रहे । गौशाला में पहुंचकर डिप्टी सीएम ने गायक को माला पहनाते हुए गुड़ केला और हरा चारा खिलाया इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से आवारा पशुओं के विषय में जानकारी ली और तत्काल जिले के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को भौतिक रूप में कार्य करने के लिए निर्देशित किया डिप्टी सीएम ने कहा कि कागजी कार्य पर बहुत भरोसा ना कर बहुत ही ग्रुप में कार्य किया जाए तो अच्छा है। यही नहीं वहां पर उन्होंने पशुओं में होने वाले लंबी वायरस के विषय में जानकारी हासिल की तत्पश्चात व ग्रामीण पेयजल योजना के तहत बनाई जा रही पानी की टंकी का निरीक्षण करने पहुंचे जहां पर उन्होंने एक एक चीज का बारीकी से निरीक्षण किया इस दौरान वहां पर उन्होंने पीपल का पेड़ लगाकर पौधरोपण भी किया। वहां पर मौजूद ग्रामीणों से इस बात की तस्दीक भी की कि गांव में कितनी गहराई पर जल निगम की पाइप डाली जा रही है तब ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 3 फीट गहरी है । जिससे वह संतुष्ट होकर आगे निकले आगे उनका काफिला भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष राम कुमार पासी के गांव रोहसी बुजुर्ग पहुंचा जहां पर उन्होंने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पंगत में बैठकर हरि पत्तल में खाना खाया और 1985 से बीजेपी बूथ अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे दलित राम कुमार पासी के परिजनों से मुलाकात किया। इसके बाद अगले कार्यक्रम की ओर जनपद मुख्यालय गौरीगंज में स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ विकास संबंधी समीक्षा बैठक में भाग लिया इस बैठक में जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला तथा उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री मकेश्वर सिंह के साथ बैठक किया बैठक समाप्त करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए डिप्टी सीएम ने बिना नाम लिए गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि।

रिपोर्ट- कुलदीप सिंह. जिला संवाददाता अमेठी
Comment As:

Comment (0)